हरदोई: जिलाधिकारी के निर्देश पर बच्चों और युवाओं ने सामूहिक रूप से पौराणिक प्रहलाद घाट पर दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इसके साथ ही सामूहिक रूप से प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ भी ली. साथ ही सभी को यह संदेश दिया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न कर कागज और मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करें. दीपावली के अवसर पर लोग पटाखे न दगाएं ताकि पर्यावरण प्रदूषण को रोका जा सके, जिलाधिकारी की इस पहल से सभी बच्चे और युवा अभिभूत दिखे.
प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की ली शपथ
जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर श्रवण देवी मंदिर प्रांगण में स्थित प्रहलाद घाट पर जिले के युवाओं और बच्चों ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया. इस मौके पर बच्चों और युवाओं ने सिंगल प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ ली.
जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने सभी बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई कि वे प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाएंगे. साथ ही साथ सिंगल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और लोगों को भी इस बारे में जागरूक करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि इससे सिर्फ पर्यावरण प्रदूषण कम होगा बल्कि लोगों को भी इससे जागरूकता मिलेगी.
दीपोत्सव के मौके पर प्रहलाद घाट में दीप जलाए गए. इस दीपावली को प्रदूषण मुक्त दीपावली बनाने का संकल्प लिया गया है. इस मौके पर बच्चों और युवाओं को शपथ दिलाई गई कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे. साथ ही लोगों को जागरूक करेंगे ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके.
- पुलकित खरे, जिलाधिकारी