हरदोई: कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन घोषित होने के बाद अधिकतर फैक्ट्रियां बंद हो गई हैं. इससे कई लोगों का रोजगार छिन गया है. ऐसे में लोग अन्य प्रदेशों से लंबी दूर तय कर अपने-अपने घर जा रहे हैं. वहीं कभी पैदल कभी वाहन से हरदोई पहुंचे 35 लोग एक पिकअप वैन में घर जाने की जद्दोजहद में सवार हो गए और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
हरदोई जिले में शहर के सिनेमा चौराहे पर एक पिकअप में कई लोग एक साथ सवार होते हुए दिखाई दिए. यह सभी चंडीगढ़ में नौकरी करने गए थे और लॉकडाउन के बाद वहीं पर फंस गए थे. कामकाज न मिलने की वजह से यह लोग बेरोजगार हो गए. ऐसे में इनके सामने खाने-पीने की समस्या भी खड़ी हो गई, जिसके बाद यह लोग अपने गांव के लिए पैदल ही निकल पड़े. कहीं पैदल तो कहीं किसी वाहन से यह लोग हरदोई तक पहुंचे और यहां एक पिकअप को रोककर उसमें 35 लोग सवार हो गए. इसमें महिलाएं बच्चे और पुरुष सभी लोग शामिल थे.
खास बात यह रही कि इस मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, लेकिन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अचूक हथियार माने जाने वाले सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का अनुपालन कराने के लिए किसी ने नहीं कहा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं. इस बारे में एक मजदूर राम बहादुर ने बताया कि वह लोग पंजाब में नौकरी करते थे और वहीं पर फंस गए थे. वह लोग कुल मिलाकर 35 लोग हैं. कहीं वाहन मिला तो कहीं पैदल चलकर ही यहां तक पहुंचे हैं और इस पिकप में सभी लोग बैठकर अपने गांव पंडित खेड़ा (उन्नाव) जा रहे हैं.