हरदोई: तीखी टिप्पणी करने वाले बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में गायों के विलुप्त होने की बात कहकर गौशाला प्रबंधन पर निशाना साधने के बाद अब विधायक श्याम प्रकाश ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या पर निशाना साधा है. फेसबुक वॉल की पोस्ट में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जर्जर सड़कों को लेकर डिप्टी सीएम को उनका वादा याद दिलाते हुए फर्जी वादे करने का आरोप लगाया है.
एक बार फिर हरदोई जिले की गोपमाउ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश फेसबुक वॉल पर अपनी तीखी टिप्पणी को लेकर चर्चाओं में हैं. उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधाते हुए लिखा है कि चुनाव के समय पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं डिप्टी सीएम ने सड़कों का वादा किया था, जोकि फर्जी निकला. आज तक यहां की सड़कें जर्जर हैं और जनता परेशान है.
इसे भी पढ़े-भाजपा विधायक अपनी ही सरकार से परेशान, कहा- इतना भ्रष्टाचार कभी नहीं देखा
विधायक श्याम प्रकाश ने शासन-प्रशासन पर ध्यान न दिए जाने का भी आरोप लगाया. विधायक ने कहा कि गोपामऊ विधानसभा में पिहानी से गोपामऊ, सहादत नगर से सालिया, पिहानी से बुढ़ा गांव, टडियावा से दधनामऊ, टडियावा से लिलवल, पेंग से थमरवा आदि प्रमुख सड़कें लगभग खत्म हो चुकी हैं. लेकिन, कई बार शासन और प्रशासन को इससे अवगत कराने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. न ही इसके लिए कोई बजट जारी किया गया. हमेशा की ही भांति इस बार भी वे इस पोस्ट पर मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत