ETV Bharat / state

हरदोई: डीएम ने किया थाने का औचक निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार - up police

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में डीएम पुलखित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान थाने में सामने आई खामियों पर जिम्मेदारों को फटकार लगाई और भविष्य में उदासीनता बरतने पर कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी.

थाने में रजिस्टर की जांच करते डीएम पुलकित खरे.
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 4:22 AM IST

हरदोई: जिले में औचक निरीक्षण करने की होड़ सी मची हुई है. हर रोज किसी न किसी विभाग से लेकर थाने आदि में जिला प्रशासन की टीम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. सोमवार को डीएम पुलखित खरे जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

औचक निरीक्षण के बारे में जानकारी देते डीएम पुलकिल खरे.
डीएम ने किया निरीक्षण-
  • सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया.
  • उन्होंने थाने में घुसते ही पसरी गंदगी पर नाराजगी जताई.
  • जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश दिए.
  • जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद जीडी और संदर्भों के रजिस्टरों की जांच भी की.
  • जिलाधिकारी ने थाने में पाई गई अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
  • थाने में लगने वाली जनसुनवाई के हेल्पडेस्क पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
  • डीएम ने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन

बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में रखे रजिस्टरों की जांच की. साथ ही थाने परिसर में काफी गंदगी पाई गई, जिसे जल्द से जल्द साफ कराने का निर्देश दिया है.
-पुलखित खरे, जिलाधिकारी

हरदोई: जिले में औचक निरीक्षण करने की होड़ सी मची हुई है. हर रोज किसी न किसी विभाग से लेकर थाने आदि में जिला प्रशासन की टीम औचक रूप से निरीक्षण करने पहुंच रही हैं. सोमवार को डीएम पुलखित खरे जिले में औचक निरीक्षण करने पहुंचे.

औचक निरीक्षण के बारे में जानकारी देते डीएम पुलकिल खरे.
डीएम ने किया निरीक्षण-
  • सोमवार को जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया.
  • उन्होंने थाने में घुसते ही पसरी गंदगी पर नाराजगी जताई.
  • जिलाधिकारी ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश दिए.
  • जिलाधिकारी ने थाने में मौजूद जीडी और संदर्भों के रजिस्टरों की जांच भी की.
  • जिलाधिकारी ने थाने में पाई गई अव्यवस्थाओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
  • थाने में लगने वाली जनसुनवाई के हेल्पडेस्क पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई.
  • डीएम ने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए.

इसे भी पढ़ें- दिव्यांगों को गोद लेंगे भाजपा जनप्रतिनिधि, शिक्षित कर संवारेंगे जीवन

बघौली थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान थाने में रखे रजिस्टरों की जांच की. साथ ही थाने परिसर में काफी गंदगी पाई गई, जिसे जल्द से जल्द साफ कराने का निर्देश दिया है.
-पुलखित खरे, जिलाधिकारी

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250


एंकर--हरदोई जिले में इस दौरान औचक निरीक्षण करने की मानों होड़ सी मची हुई है।हर रोज़ किसी न किसी विभाग से लेकर थाने आदि में जिला प्रशासन की टीम औचक रूप से निरीक्षण करने में लगी हुई है।वहीं सामने आ रही खामियों पर जिम्मेदारों की फटकार लगाए जाने व भविष्य में उदासीनता बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दिए जाने का सिलसिला भी बरकरार है।आज भी जिलाधीकारी ने बघौली थाने का औचक कर यहां की खामियों को जल्द से जल्द दूर किये जाने के निर्देश दिए।वहीं जिलाधीकारी खरे के यहां पहुंचते ही उन्होंने यहां पर एक स्कूली मासूम बच्ची को देख हैरानी जताई।हालांकि ये बच्ची यही तैनात किसी पुलिस कर्मी के घर की ही थी।लेकिन दरोगा की कुर्सी पर बैठ इस मासूम थानेदार को देख कुछ पलों के लिए जिलाधीकारी चौंक जरूर गए।वहीं कुछ एक पर कार्यवाही के निर्देश भी जिलाधीकारी ने दिए।Body:वीओ--1--हरदोई जिले के बघौली थाने में आज तब हड़कंप मच गया जब अचानक जिला अधिकारी पुलकित खरे थाने का औचक करने पहुंचे। थाने में घुसते ही उन्होंने यहां पसरी गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की और भविष्य में साफ-सफाई पर ध्यान दिए जाने के सख्त निर्देश जारी किया। इसी के साथ थाने में मौजूद जीडी व संदर्भों के रजिस्टर की चेकिंग भी उन्होंने की। इसी बाबत यहां लगने वाली जनसुनवाई के हेल्पडेस्क पर किसी भी अधिकारी की तैनाती न होने पर उन्होंने जिम्मेदारों पर तत्काल कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी जारी किए। तो थाने में घुसते ही दरोगा की कुर्सी पर बैठी स्कूली छात्रा को देख वे हैरान भी हो गए। हालांकि यह मासूम यही थाने में तैनात किसी पुलिस वाले के घर की ही थी। इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण भी किया व यहां मौजूद रखी चीजों व जब्त वाहनों की जानकारी भी ली।इसी के साथ थाने में पाई गईं अव्यवस्थाओं को जल्द ही दूर किये जाने के निर्देश दिए।

विसुअल
बाईट--पुलकित खरे--जिलाधीकारी हरदोई
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.