हरदोई : जिले में एक युवक की मोबाइल चोरी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई हैं. उसने 2 मिनट में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम दिया. वह शॉप में ग्राहक बनकर पहुंचा था. सेल्समैन की नजरें जैसे उससे फिरीं, उसने पलक झपकते ही मोबाइल चुरा लिया.
भले ही युवक सेल्समैन और दुकानदार की नजर बचाने में कामयाब हो गया लेकिन शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी हरकत रिकॉर्ड हो गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से युवक की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी में रिकॉर्ड 2 मिनट में मोबाइल चोरी करने की ये तस्वीरें हरदोई के कोतवाली शहर इलाके के एक मोबाइल स्टोर की हैं, जहां ग्राहक बनकर पहुंचे एक युवक ने नया मोबाइल खरीदने की बात की. शॉप का सेल्समैन उस दौरान किसी और ग्राहक को मोबाइल दिखा रहा था. उसी दौरान आसमानी रंग की बड़ी लाइन का स्वेटर पहने युवक ने उन्हीं ग्राहकों के बीच से एक महंगा मोबाइल उठा लिया और देखने का अभिनय करते हुए चुपचाप उसे अपनी पिछली जेब में रखा और दुकान से खिसक लिया.
युवक के जाने के बाद दुकानदार को मोबाइल चोरी होने की जानकारी हुई, जिसके बाद जब सीसीटीवी की तस्वीरें खंगाली गई तो उसमें मोबाइल चोरी की पूरी वारदात रिकॉर्ड मिली. इसके बाद मोबाइल शॉप के दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस में देकर मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी तस्वीरों के आधार पर आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है.