हरदोई: सदर विधानसभा से विधायक नितिन अग्रवाल ने नए वर्ष के उपलक्ष्य में एक समारोह का आयोजन किया. इसमें हजारों की संख्या में जनपदवासियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे. इस दौरान नितिन अग्रवाल ने अखिलेश यादव की ओर से कन्नौज हादसे पर की गई टिप्पणी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया हो गया है.
कन्नौज में दिल दहला देने वाले बस हादसे के लिए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को जिम्मेदार बताया था. इस पर सदर विधानसभा से विधायक नितिन अग्रवाल ने कहा कि अखिलेश यादव को भाजपा का फोबिया हो गया है. उन्होंने कहा कि अभी तो चुनावी दौर भी नहीं चल रहा है, उसके बाद भी हर बात को भाजपा के ऊपर डाल देना बेहद निंदनीय है.
इसे भी पढ़ें- योगी लाएंगे प्रस्ताव, अब यूपी के शॉपिंग मॉलों में बिकेगी शराब
नितिन अग्रवाल ने कहा कि यह घटना बेहद दुख का विषय रही है और सरकार ने घटना का शिकार हुए लोगों की हर संभव मदद भी की. इस पर अगर अखिलेश यादव अपनी संवेदना प्रकट करने गए थे, तो करते, लेकिन भाजपा पर इस प्रकार आरोप लगाना उन्हें शोभा नहीं देता. वहीं कमिश्नरी सिस्टम लागू किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ जगहों पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसे लागू किया गया है. साथ ही उन्होंने सरकार के इस फैसले को सराहा और इससे एक नया बदलाव आने की बात कही.