ETV Bharat / state

भदैचा हत्याकांड में पिता ने दो बेटों के साथ हत्याकांड को दिया था अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा

हरदोई के भदैचा में डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कोतवाली शहर पुलिस ने इस डबल मर्डर की अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
भदैचा हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:56 PM IST

हरदोईः जिले के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के गांव भदैचा में हुए डबल मर्डर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोतवाली शहर पुलिस ने इस डबल मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए. हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

घटना की खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर के बाद शिवम सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह ने थाने पर सूचना दी थी कि भदैचा के ही रहने वाले गुड्डु सिंह, सौरव सिंह व रमन सिंह तथा राजन सिंह पुरानी रंजिश के चलते लाइसेंसी राइफल व अवैध शस्त्रों के साथ उसके परिवार पर हमलावर हो गये थे. इस दौरान उक्त विपक्षियों ने शिवम के परिवार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें उसके पिता व भाई की मृत्यु हो गयी थी. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये थे.

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम भदैचा के रहने वाले शिवकुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र रामनारायन सिंह तथा उनके लड़कों अवनीत कुमार सिंह उर्फ लकी व नवनीत सिंह उर्फ शिवम सिंह से गाली गलौज करने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें हम तीनों के अलावा मेरे परिवार का राजन सिंह पुत्र सन्जू सिंह भी मौजूद था. लडाई झगडा इतना बढ़ गया कि हम लोगो से बर्दास्त नहीं हुआ और हम लोंगो ने एकराय होकर अपनी लाइसेन्सी रायफल, देशी तमन्चों एवं डन्डे से मारते हुये फायर कर दिया जिससे बाबू सिंह व उसके पुत्र लकी की मृत्यु हो गयी.

इस दौरान एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भदैचा में हुये डबल मर्डर के आरोपी कुतुआपुर बाजार तिराहे पर कही भागने की फिराक में था. जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुतुआपुर बाजार तिराहा पुलिया के पास से भदैचा निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सौरभ सिंह पुत्र गुड्डू सिंह व रमन सिंह पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्तगणों की निशादेही पर गांव के अन्दर बनी कच्ची कोठरी के अन्दर से आलाकत्ल लाइसेंसी राइफल, दो अवैध तमंचे 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक अदद आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद कर लिया गया है. एसपी श्री द्विवेदी ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली शहर पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है। प्रेसवार्ता में एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ नगर विनोद कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर संजय पांडे आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मुंबई में छोटी बहन से प्यार, कुशीनगर में बड़ी बहन की कर दी हत्या

हरदोईः जिले के कोतवाली शहर थानाक्षेत्र के गांव भदैचा में हुए डबल मर्डर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. कोतवाली शहर पुलिस ने इस डबल मर्डर की घटना का खुलासा करते हुए. हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

घटना की खुलासा करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 26 अक्टूबर को हुए डबल मर्डर के बाद शिवम सिंह पुत्र शिव कुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह ने थाने पर सूचना दी थी कि भदैचा के ही रहने वाले गुड्डु सिंह, सौरव सिंह व रमन सिंह तथा राजन सिंह पुरानी रंजिश के चलते लाइसेंसी राइफल व अवैध शस्त्रों के साथ उसके परिवार पर हमलावर हो गये थे. इस दौरान उक्त विपक्षियों ने शिवम के परिवार के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी. जिसमें उसके पिता व भाई की मृत्यु हो गयी थी. वहीं, परिवार के अन्य सदस्य घायल हो गये थे.

एसपी राजेश द्विवेदी ने प्रेसवार्ता में बताया कि पकड़े गये तीनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में बताया कि 26 अक्टूबर की शाम भदैचा के रहने वाले शिवकुमार सिंह उर्फ बाबू सिंह पुत्र रामनारायन सिंह तथा उनके लड़कों अवनीत कुमार सिंह उर्फ लकी व नवनीत सिंह उर्फ शिवम सिंह से गाली गलौज करने को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें हम तीनों के अलावा मेरे परिवार का राजन सिंह पुत्र सन्जू सिंह भी मौजूद था. लडाई झगडा इतना बढ़ गया कि हम लोगो से बर्दास्त नहीं हुआ और हम लोंगो ने एकराय होकर अपनी लाइसेन्सी रायफल, देशी तमन्चों एवं डन्डे से मारते हुये फायर कर दिया जिससे बाबू सिंह व उसके पुत्र लकी की मृत्यु हो गयी.

इस दौरान एसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भदैचा में हुये डबल मर्डर के आरोपी कुतुआपुर बाजार तिराहे पर कही भागने की फिराक में था. जिसके बाद कोतवाली शहर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कुतुआपुर बाजार तिराहा पुलिया के पास से भदैचा निवासी राजीव कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, सौरभ सिंह पुत्र गुड्डू सिंह व रमन सिंह पुत्र गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने बताया कि तीनों अभियुक्तगणों की निशादेही पर गांव के अन्दर बनी कच्ची कोठरी के अन्दर से आलाकत्ल लाइसेंसी राइफल, दो अवैध तमंचे 315 बोर, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं एक अदद आलाकत्ल बांस का डण्डा बरामद कर लिया गया है. एसपी श्री द्विवेदी ने सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कोतवाली शहर पुलिस टीम को 20 हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया है। प्रेसवार्ता में एएसपी अनिल कुमार यादव, सीओ नगर विनोद कुमार द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर संजय पांडे आदि मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः मुंबई में छोटी बहन से प्यार, कुशीनगर में बड़ी बहन की कर दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.