हरदोईः जिले में शुक्रवार की देर रात को एक ऑटोमोबाइल शॉप में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ऑटोमोबाइल शॉप के पास स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों ने आग लगने की सूचना दमकर्मियों को दी. सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्त के बाद दुकान में लगी आग में काबू पाया.
जानकारी के अनुसार ऑटोमोबाइल की दुकान में आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. मामला शहर कोतवाली इलाके के सोल्जर बोर्ड चौराहे का है, जहां शुक्रवार की देर रात को स्थाीय लोगों ने दुकान में आग की लपटें निकलते देखीं. दुकान के कुछ ही दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप कर्मियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश की.
हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया, जिसके बाद सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बुझाया. दमकल कर्मी ओमकार सिंह ने बताया कि सोल्जर बोर्ड चौराहे पर पेट्रोल पम्प के सामने दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने पर दमकल विभाग की यूनिट पहुंची, दुकान का शटर बंद था. दुकान के बाहर भी आग जल रही थी, हमने अपने बोर्ड कटर से बिजली कटवाकर आग पर काबू पाया है.
इसे पढ़ें- केरल विमान हादसा: मथुरा के रहने वाले कोपायलट अखिलेश कुमार की मौत