हमीरपुर: जनपद में मौदहा तहसील की महिलाएं अपने गांव की दशा को सुधारने के लिए डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं. महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए डीएम को गांव बहदीनापुरा डांडा की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही जल्द विकास कार्य कराने की मांग की.
- मंगलवार को बहदीनापुरा डांडा गांव की दशा सुधारने के लिए महिलाएं डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं.
- गांव के गरीब किसानों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है.
- ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा का भुगतान भी नहीं किया गया है.
- पूरे गांव में एक हैंडपंप है, जिससे लगभग 170 परिवार पानी भर कर अपना गुजारा करते हैं.
गांव में नाली और खड़ंजे नहीं है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं पहुंच पा रहा है. शौचालय किसा के यहां बना है तो किसी के यहां नहीं. हमारे यहां कोई व्यवस्था ही नहीं है. हमको आवास भी चाहिए और परमिट भी चाहिए.
-रामकली, ग्रामीणमहिलाओं का कहना है कि मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है. जो नल लगा हुआ हैं, वह खराब है. सड़क और नाली की स्थिती खराब है. पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश चौरसिया, एडीएम सदर