ETV Bharat / state

हमीरपुर: गांव की तस्वीर सुधारने के लिए महिलाओं ने लगाई डीएम से गुहार - up news

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में बहदीनापुरा डांडा गांव की स्थिति बदहाल है. मंगलवार को गांव की दशा सुधारने के लिए महिलाएं डीएम के पास विकास की गुहार लगाने पहुंचीं.

विकास की गुहार लगाने डीएम के पास पहुंची महिलाएं.
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 6:00 AM IST

हमीरपुर: जनपद में मौदहा तहसील की महिलाएं अपने गांव की दशा को सुधारने के लिए डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं. महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए डीएम को गांव बहदीनापुरा डांडा की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही जल्द विकास कार्य कराने की मांग की.


विकास की गुहार लगाने डीएम के पास पहुंची महिलाएं.
  • मंगलवार को बहदीनापुरा डांडा गांव की दशा सुधारने के लिए महिलाएं डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं.
  • गांव के गरीब किसानों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा का भुगतान भी नहीं किया गया है.
  • पूरे गांव में एक हैंडपंप है, जिससे लगभग 170 परिवार पानी भर कर अपना गुजारा करते हैं.

गांव में नाली और खड़ंजे नहीं है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं पहुंच पा रहा है. शौचालय किसा के यहां बना है तो किसी के यहां नहीं. हमारे यहां कोई व्यवस्था ही नहीं है. हमको आवास भी चाहिए और परमिट भी चाहिए.
-रामकली, ग्रामीण

महिलाओं का कहना है कि मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है. जो नल लगा हुआ हैं, वह खराब है. सड़क और नाली की स्थिती खराब है. पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश चौरसिया, एडीएम सदर

हमीरपुर: जनपद में मौदहा तहसील की महिलाएं अपने गांव की दशा को सुधारने के लिए डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं. महिलाओं ने ज्ञापन सौंपते हुए डीएम को गांव बहदीनापुरा डांडा की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. साथ ही जल्द विकास कार्य कराने की मांग की.


विकास की गुहार लगाने डीएम के पास पहुंची महिलाएं.
  • मंगलवार को बहदीनापुरा डांडा गांव की दशा सुधारने के लिए महिलाएं डीएम के पास गुहार लगाने पहुंचीं.
  • गांव के गरीब किसानों और जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है.
  • ग्रामीणों का आरोप है कि मनरेगा का भुगतान भी नहीं किया गया है.
  • पूरे गांव में एक हैंडपंप है, जिससे लगभग 170 परिवार पानी भर कर अपना गुजारा करते हैं.

गांव में नाली और खड़ंजे नहीं है. सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं पहुंच पा रहा है. शौचालय किसा के यहां बना है तो किसी के यहां नहीं. हमारे यहां कोई व्यवस्था ही नहीं है. हमको आवास भी चाहिए और परमिट भी चाहिए.
-रामकली, ग्रामीण

महिलाओं का कहना है कि मनरेगा का भुगतान नहीं हुआ है. जो नल लगा हुआ हैं, वह खराब है. सड़क और नाली की स्थिती खराब है. पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश चौरसिया, एडीएम सदर

Intro: विकास कार्यों से अछूते गांव को संवारने की गुहार लेकर डीएम के द्वारे पहुंचे दर्जनों महिलाएं

हमीरपुर। 21वीं सदी के दौर में जहां देश विकास के पथ पर तेजी से फर्राटा भर रहा है उसी दौर में जिले की मौदहा तहसील का एक गांव ऐसा भी है जहां के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। गांव की तस्वीर संवारने के लिए मंगलवार को दर्जनों की तादाद में महिलाएं जिला अधिकारी के पास गुहार लगाने पहुंचीं। महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए विकास से अछूते गांव बहदीनापुरा डांडा की समस्याओं के बारे में अवगत कराया और जल्द से जल्द विकास कार्य कराने की मांग की।


Body:जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंची रामकली ने बताया कि उनके गांव बहदीनापुरा डांडा मूलभूत सुविधाओं से पूरी तरह से वंचित है। गांव में नाली खड़ंजों का अभाव है ही, सरकारी योजनाओं का लाभ भी आमजन तक नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान और सचिव मिलकर अपने चहेते लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ देते हैं जिससे गांव के गरीब किसानों व जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का भुगतान भी नहीं किया गया है जिसकी वजह से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि गांव में पेयजल की भारी समस्या है। पूरे गांव में एक हैंडपंप है जिससे लगभग 170 परिवार पानी भर कर अपना गुजारा करते हैं।


Conclusion:गांव की तस्वीर सुधारने के लिए जिलाधिकारी से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गांव में विकास कार्य शुरू कराया जाए एवं पेयजल की समस्या को दूर किया जाए। जिन पात्र लोगों को कॉलोनी एवं शौचालय तक नहीं मिल पाए हैं उन्हें जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए। एसडीएम सदर राजेश चौरसिया ने कहा कि बहदीनापुरा डांडा के ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जांच की जाएगी और पात्र लोगों को सरकारी योजनाओं का जल्द से जल्द लाभ दिलाया जाएगा।

___€_____________________________________€€€____

नोट: पहली बाइट रामकली की व दूसरी बाइट एसडीएम सदर राजेश चौरसिया की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.