हमीरपुर: जिले में नौतपा के बीच पड़ने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है. चिलचिलाती धूप और गर्म हवा के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दोपहर में तेज लू और शाम के समय बिना हवा की उमस भरी गर्मी से परेशानी बढ़ती जा रही है. गर्मी के कारण कूलर और पंखे भी कोई राहत नहीं दे रहे हैं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. वहीं जिले में तापमान 45 डिग्री पार कर गया है.
उमस भरी गर्मी से परेशान लोग
बीते चार दिनों से पड़ने वाली गर्मी से हर कोई परेशान है. सुबह से ही निकलने वाली तेज धूप ने लोगों को खासा परेशान किया है. वहीं दोपहर के समय सूर्य की तेज तपन और लू के थपेड़ों के कारण लोगों का घर से निकलना मुहाल है. इसके अलावा कूलर और पंखे भी इस गर्मी के आगे फेल होते नजर आ रहे हैं. शाम को भी गर्म हवाएं लोगों को परेशान कर रही हैं. ऐसे में लोगों के लिए शीतल पेय पदार्थ ही सहारा बना है.
नींबू, पानी, शिकंजी, लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, आम का पना, आइसक्रीम इनके सहारे लोग गर्मी से राहत पाते दिखाई दे रहे हैं. गर्मी के कारण शीतल पेय पदार्थों की बिक्री भी बढ़ गई है. फिलहाल लोगों को गर्मी से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है. इससे बचने के लिए लोग घरों के भीतर रहना ही मुनासिब समझ रहे हैं. वहीं पशु-पक्षियों पर भी सूर्य की तपन बहुत भारी पड़ रही है. ज्यादातर तालाब सूख चुके हैं, जिसकी वजह से उनके सामने भी भारी संकट खड़ा हो गया है.
भीषण गर्मी से आम आदमी बुरी तरह से बेहाल है, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक न्यायालय परिसर में पेयजल इत्यादि की व्यवस्था नहीं की गई है. इस वजह से न्यायालय में आने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
-विजय द्विवेदी, अधिवक्ता