ETV Bharat / state

...खोये मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे, कहा- नहीं थी मिलने की उम्मीद - police news 2019

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल बरामद किये हैं. पुलिस अधीक्षक, संतोष कुमार सिंह और सीओ सदर अनुराग सिंह की मौजूदगी में उनके मालिकों को मोबाइल सौंपा गया.

खोये मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे.
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 1:31 PM IST

हमीरपुर: हाईटेक युग की तेज रफ्तार और भागती-दौड़ती जिंदगी में मोबाइल फोन आमजन के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में अगर किसी इंसान का मोबाइल फोन खो जाए तो उसके तमाम सारे काम बाधित हो जाते हैं, लेकिन अगर किसी को खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल जाए तो उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई देती है. ऐसा ही कुछ नजारा आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला.

जानकारी देते एसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है.
  • यहां पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल बरामद किए.
  • पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और सीओ सदर अनुराग सिंह की मौजूदगी में उनके मालिकों को मोबाइल सौंपा गया

मोबाइल मालिकों का कहना है कि-
जिले के भरुआ सुमेरपुर निवासी नरेंद्र कुमार अपना खोया हुआ मोबाइल दोबारा वापस पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. नरेंद्र ने कहा कि आजकल सारे काम मोबाइल फोन से ही होते हैं. 29 मई के दिन बाजार जाते वक्त उनका मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था, जिसके बाद उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हमें मोबाइल मिलेगा ये उम्मीद छोड़ दी थी.

इसे भी पढ़े:- राज्यपाल आनंदी बेन पहुंचीं बाराबंकी, थाने में स्कूली छात्राओं की लगाई क्लास

मोबाइल खोने के संबंध में पुलिस को जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 मोबाइल बरामद किए जिनकी कीमत लगभग एक लाख 39 हजार है.
- संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्विलांस सेल की टीम खोए हुए मोबाइलों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बरामद करने का प्रयास करती रहती है. अभी जो प्रार्थना पत्र लंबित हैं उन पर कार्रवाई जारी है. जल्द ही बाकी मोबाइल फोनों को भी बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

हमीरपुर: हाईटेक युग की तेज रफ्तार और भागती-दौड़ती जिंदगी में मोबाइल फोन आमजन के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है. ऐसे में अगर किसी इंसान का मोबाइल फोन खो जाए तो उसके तमाम सारे काम बाधित हो जाते हैं, लेकिन अगर किसी को खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल जाए तो उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई देती है. ऐसा ही कुछ नजारा आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला.

जानकारी देते एसपी.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का है.
  • यहां पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल बरामद किए.
  • पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह और सीओ सदर अनुराग सिंह की मौजूदगी में उनके मालिकों को मोबाइल सौंपा गया

मोबाइल मालिकों का कहना है कि-
जिले के भरुआ सुमेरपुर निवासी नरेंद्र कुमार अपना खोया हुआ मोबाइल दोबारा वापस पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे. नरेंद्र ने कहा कि आजकल सारे काम मोबाइल फोन से ही होते हैं. 29 मई के दिन बाजार जाते वक्त उनका मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था, जिसके बाद उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा. हमें मोबाइल मिलेगा ये उम्मीद छोड़ दी थी.

इसे भी पढ़े:- राज्यपाल आनंदी बेन पहुंचीं बाराबंकी, थाने में स्कूली छात्राओं की लगाई क्लास

मोबाइल खोने के संबंध में पुलिस को जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 मोबाइल बरामद किए जिनकी कीमत लगभग एक लाख 39 हजार है.
- संतोष कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सर्विलांस सेल की टीम खोए हुए मोबाइलों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बरामद करने का प्रयास करती रहती है. अभी जो प्रार्थना पत्र लंबित हैं उन पर कार्रवाई जारी है. जल्द ही बाकी मोबाइल फोनों को भी बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Intro:खोया मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे

हमीरपुर। हाईटेक युग की तेज रफ्तार भागती दौड़ती जिंदगी में मोबाइल फोन आमजन के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में अगर किसी इंसान का मोबाइल फोन खो जाए तो उसके तमाम सारे काम बाधित हो जाते हैं। लेकिन अगर किसी को खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल जाएं तो उसके चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई देती है। ऐसा ही कुछ नजारा आज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में देखने को मिला। यहां पुलिस ने सर्विलांस सेल की मदद से खोए हुए 14 मोबाइल बरामद कर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व सीओ सदर अनुराग सिंह की मौजूदगी में उनके मालिकों को सौंपे।


Body:भरुआ सुमेरपुर निवासी नरेंद्र कुमार अपना खोया हुआ मोबाइल दोबारा वापस पाकर खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। नरेंद्र ने कहा कि आजकल सारे काम मोबाइल फोन से ही होते हैं। 29 मई के दिन बाजार जाते वक्त उनका मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था जिसके बाद उन्हें भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। नरेंद्र कहते हैं कि पुलिस में सूचना देने के बाद उन्होंने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन सर्विलांस सेल के अथक प्रयास के चलते उन्हें उनका मोबाइल दोबारा वापस मिल सका है। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मोबाइल खोने के संबंध में पुलिस को जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे उन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 14 मोबाइल बरामद किए जिनकी कीमत लगभग एक लाख 39 हजार है।


Conclusion:उन्होंने कहा कि सर्विलांस सेल की टीम खोए हुए मोबाइलों की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बरामद करने का प्रयास करती रहती है। अभी जो प्रार्थना पत्र लंबित हैं उन पर कार्रवाई जारी है। जल्द ही बाकी मोबाइल फोनों को भी बरामद कर उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

________________________________________________


नोट : पहली बाइट मोबाइल मालिक नरेंद्र व दूसरी बाइट अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.