ETV Bharat / state

मेडिकल स्टोर पर ड्रिप लगवाते ही व्यक्ति की मौत, बेटे ने गलत दवा देने का लगाया आरोप - हमीरपुर में गलत दवा से बुजुर्ग की मौत

हमीरपुर में एक युवक ने मेडिकल संचालक पर गलत दवा देने से वृद्ध की मौत होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 7:30 PM IST

हमीरपुर: जिले के राठ नगर के मुहाल पठानपुरा में एक निजी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गलत दवा देने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित का कहना है कि मेडिकल संचालक ने बीमार पिता को गलत दवा दे दी, जिससे पिता की मौत हो गई. हालांकि, पीड़ित ने राठ कोतवाली में शिकायत कर तथाकथित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नगर के मुहाल पठानपुरा निवासी समीर पुत्र मुवीन ने बताया कि 22 अप्रैल को उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी. जिस पर पिता मुहल्ले के एक निजी मेडिकल पर चले गए. जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के भतीजे ने बीमार पिता का इलाज करने के नाम पर गलत बोतल (ड्रीप) लगा दी. जिससे पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. इस पर मेडिकल स्टोर संचालक ने परिजनों को बुलाकर पिता को घर ले जाने के लिए कह दिया. लेकिन, घर पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई.

जिसके बाद मेडिकल संचालक ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए सहायता करने का भरोसा दिया. लेकिन, बाद में मेडिकल संचालक अपनी बात से मुकर गया. जिस पर मंगलवार को मुवीन के बेटे समीर ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में राठ कोतवाली के एसआई शिवदान सिंह ने कहा कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें: मथुरा में गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद में बेल्ट से गला घोट कर दी गई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

हमीरपुर: जिले के राठ नगर के मुहाल पठानपुरा में एक निजी मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा गलत दवा देने का आरोप लगाया गया है. पीड़ित का कहना है कि मेडिकल संचालक ने बीमार पिता को गलत दवा दे दी, जिससे पिता की मौत हो गई. हालांकि, पीड़ित ने राठ कोतवाली में शिकायत कर तथाकथित मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

नगर के मुहाल पठानपुरा निवासी समीर पुत्र मुवीन ने बताया कि 22 अप्रैल को उसके पिता की तबीयत खराब हो गई थी. जिस पर पिता मुहल्ले के एक निजी मेडिकल पर चले गए. जहां पर मेडिकल स्टोर संचालक के भतीजे ने बीमार पिता का इलाज करने के नाम पर गलत बोतल (ड्रीप) लगा दी. जिससे पिता की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी. इस पर मेडिकल स्टोर संचालक ने परिजनों को बुलाकर पिता को घर ले जाने के लिए कह दिया. लेकिन, घर पहुंचने से पहले ही पिता की मौत हो गई.

जिसके बाद मेडिकल संचालक ने पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति देखते हुए सहायता करने का भरोसा दिया. लेकिन, बाद में मेडिकल संचालक अपनी बात से मुकर गया. जिस पर मंगलवार को मुवीन के बेटे समीर ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में राठ कोतवाली के एसआई शिवदान सिंह ने कहा कि वह मामले की गंभीरता से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाएंगे.

यह भी पढ़ें: मथुरा में गुटखा खाने को लेकर हुए विवाद में बेल्ट से गला घोट कर दी गई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.