हमीरपुर: जिले में सरीला नगर पंचायत की चेयरमैन शैफाली कुंवर ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कमर कस ली है. शैफाली कुंवर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रही हैं. वहीं लोगों को घर-घर जाकर मास्क पहनाने के साथ ही उन्हें मास्क के फायदे भी बता रही हैं.
सरीला नगर पंचायत की चेयरमैन शैफाली कुंवर ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर इसके खिलाफ जंग लड़नी होगी. प्रधानमंत्री मोदी के लागू किए गए लॉकडाउन का सख्ती के साथ पालन करना होगा. उन्होंने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही साफ-सफाई बेहद जरूरी है.