ETV Bharat / state

बड़े भाई की होने वाली ससुराल गए युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, परिजनों ने हाईवे पर लगाया जाम - हाइवे पर लगाया जाम

बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. भाई का आरोप है सोनू को ससुराल वालों ने बुलाया था. जहां उसकी हत्या कर दी गई.

घटना स्थल पर मौजूद लोग
घटना स्थल पर मौजूद लोग
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:53 PM IST

हमीरपुर : बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जसपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं देर शाम परिजनों ने भाजपा कार्यालय के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

सदर कोतवाली इलाके के रमेड़ी फूलारानी निवासी रामखिलावन के दो पुत्र राममिलन व सोनू निषाद हैं. राम मिलन ने बताया कि उसकी शादी बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के नारायण गांव निवासी जगतपाल की पुत्री के साथ तीन माह पूर्व तय हुई थी. शादी के पहले के कुछ मांगलिक कार्यक्रम भी हो चुके हैं. उसने बताया कि 22 जून को जगतपाल के परिजनों ने उसके भाई सोनू निषाद (20) को गांव बुलाया था. जहां देर शाम सोनू ने पिता से हत्या किये जाने की बात कहते हुए फोन किया था. जिसके बाद गुरुवार को सुबह गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर सोनू का शव अंगौछे के फंदे में लटकता मिला.

उनका आरोप है कि सूचना मिलने पर जब वह लोग गांव पहुंचे तो पहले ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया. उन्होंने पुलिस को जगतपाल व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुये परिजनों ने देर शाम करीब 6 बजे भाजपा कार्यालय के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. बाद में पहुंचे कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें : अकबरपुर-गोसाईगंज के बीच का ट्रैफिक ब्लॉक स्थगित, कई ट्रेनें बहाल
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बांदा जनपद की घटना है. इस मामले में जसपुरा थाना पुलिस से बात की गई है. पुलिस ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर : बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ में फांसी के फंदे से लटकता मिला. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. जसपुरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं देर शाम परिजनों ने भाजपा कार्यालय के सामने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है.

सदर कोतवाली इलाके के रमेड़ी फूलारानी निवासी रामखिलावन के दो पुत्र राममिलन व सोनू निषाद हैं. राम मिलन ने बताया कि उसकी शादी बांदा जनपद के जसपुरा थानाक्षेत्र के नारायण गांव निवासी जगतपाल की पुत्री के साथ तीन माह पूर्व तय हुई थी. शादी के पहले के कुछ मांगलिक कार्यक्रम भी हो चुके हैं. उसने बताया कि 22 जून को जगतपाल के परिजनों ने उसके भाई सोनू निषाद (20) को गांव बुलाया था. जहां देर शाम सोनू ने पिता से हत्या किये जाने की बात कहते हुए फोन किया था. जिसके बाद गुरुवार को सुबह गांव के बाहर महुआ के पेड़ पर सोनू का शव अंगौछे के फंदे में लटकता मिला.

उनका आरोप है कि सूचना मिलने पर जब वह लोग गांव पहुंचे तो पहले ही शव का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें सौंप दिया गया. उन्होंने पुलिस को जगतपाल व उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुये परिजनों ने देर शाम करीब 6 बजे भाजपा कार्यालय के सामने शव रखकर जाम लगा दिया. जाम की सूचना पर यातायात प्रभारी संजय मिश्रा पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया. बाद में पहुंचे कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

ये भी पढ़ें : अकबरपुर-गोसाईगंज के बीच का ट्रैफिक ब्लॉक स्थगित, कई ट्रेनें बहाल
पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि बांदा जनपद की घटना है. इस मामले में जसपुरा थाना पुलिस से बात की गई है. पुलिस ने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.