ETV Bharat / state

हमीरपुर उपचुनाव में भाजपा के युवराज सिंह जीते, दूसरे स्थान पर रही सपा - हमीरपुर में उपचुनाव के नतीजे घोषित

यूपी में हमीरपुर सदर विधानसभा सीट से उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. चुनाव में भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने अपन निकटतम सपा प्रत्याशी डॉ. मनोज प्रजापति को 17,771 मतों से हराया.

उपचुनाव में हमीरपुर से भाजपा के युवराज सिंह जीते.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 4:46 PM IST

हमीरपुर: सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने 17,771 मतों से जीत दर्ज की है. युवराज सिंह की जीत तय होते ही भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह भी देखने को मिला. समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ ही पटाखे फोड़ने लगे. वहीं दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी डॉ. मनोज प्रजापति रहे.

उपचुनाव में हमीरपुर से भाजपा के युवराज सिंह जीते.

मतगणना के लिए भरुआ सुमेरपुर स्थित मंडी स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए थे. 34 चक्रों में संपन्न हुई मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी, जो जीत सुनिश्चित होने तक बनी रही.

भाजपा के विजयी प्रत्याशी युवराज सिंह ने कहा-
उपचुनाव में जीत पर आभार जताते हुए युवराज सिंह ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जीत है. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारें चहुंमुखी विकास करा रही हैं, लेकिन यदि उसमें भी कहीं कोई कमी रह गई है तो वे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं, जिन्हें वह दूर करने का प्रयास करेंगे.

प्रत्याशियों को मिले कुल वोट-

  • युवराज सिंह- ( भाजपा) -74168
  • डॉ. मनोज प्रजापति- ( सपा)- 56397
  • नौशाद अली- (बसपा) -28749
  • हर दीपक निषाद- (कांग्रेस) -16083
  • जमाल आलम- (सीपीआई)- 3906
  • राजा भैया (जन अधिकार पार्टी )- 5197
  • सुखपाल सिंह- (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी) -2581
  • सुरेश कुमार वर्मा- (प्रगतिशील समाज पार्टी)- 1648
  • हनुमान मिश्रा- (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)- 1554
  • नोटा- 2290
Intro:उपचुनाव में भाजपा के युवराज सिंह जीते, शिक्षा व बेरोजगारी दूर करने पर रहेगा जोर

हमीरपुर। सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी युवराज सिंह ने 17771 मतों से जीत दर्ज की है। युवराज सिंह की जीत तय होते ही भाजपा समर्थकों में भारी उत्साह भी देखने को मिला। समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ ही पटाखे भी खोलने लगे। वहीं दूसरे स्थान पर सपा प्रत्याशी डॉ मनोज प्रजापति रहे। मतगणना के लिए भरुआ सुमेरपुर स्थित मंडी स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए थे। 34 चक्रों में संपन्न हुई मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बना ली थी जो जीत सुनिश्चित होने तक बनी रही।


Body:उपचुनाव में जीत पर आभार जताते हुए युवराज सिंह ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें चहुंमुखी विकास करा रही हैं लेकिन यदि उसमें भी कहीं कोई कमी रह गई है तो वे उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा बेरोजगारी जैसी समस्याएं हैं जिन्हें वह दूर करने का प्रयास करेंगे।


Conclusion:प्रत्याशियों को मिले कुल वोट

1 : युवराज सिंह ( भाजपा) -74168
2: डॉ मनोज प्रजापति ( सपा)- 56397
3: नौशाद अली (बसपा) -28749
4: हर दीपक निषाद (कांग्रेस) -16083
5: जमाल आलम (सीपीआई)- 3906
6: राजा भैया (जन अधिकार पार्टी )- 5197
7 : सुखपाल सिंह (राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी) -2581
8 : सुरेश कुमार वर्मा (प्रगतिशील समाज पार्टी)- 1648
9 : हनुमान मिश्रा (भारतीय शक्ति चेतना पार्टी)- 1554
10: नोटा : - 2290

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.