लखनऊ: समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की मौत को लेकर आक्रोश जताते हुए राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर जमकर हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री डॉ. संजय निषाद के खिलाफ नारेबाजी की. मंत्री का पुतला भी जलाया गया.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि धर्मात्मा निषाद ने पार्टी अध्यक्ष और उनके परिजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखी थी. जिसमें संजय निषाद और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. हजरतगंज चौराहा पर अपने हाथ में प्ले कार्ड लिए हुए संजय निषाद मुर्दाबाद का नारा भी लगाया.
पुलिस की नजर पड़ने से पहले जलाया पुतला: समाजवादी छात्र सभा के कई कार्यकर्ता अचानक हजरतगंज चौराहे पर संजय निषाद का पुतला लेकर पहुंचे. पुलिस के आने से पहले ही कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया. इसके बाद नारेबाजी शुरू कर दी. प्रदर्शनकारियों ने ‘संजय निषाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाते हुए उनकी तस्वीर को पैरों से कुचलकर आग के हवाले कर दिया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ता धरने पर बैठकर सरकार और निषाद पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसके बाद पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया.
धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या से सियासत गरमाई: गौरतलब है कि निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद ने महराजगंज में आत्महत्या कर ली. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में पार्टी नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए थे. फिलहाल, लखनऊ पुलिस ने हंगामा कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को मौके से हटाया और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.