ETV Bharat / state

CRPF जवान के बाद पत्नी की भी मौत; बेटी का अस्पताल में चल रहा इलाज, परिवार के साथ उठाया था आत्मघाती कदम - CRPF JAWAN WIFE DIES IN MEERUT

सीआरपीएफ जवान की बेटी ने पिता की महिला अधिकारी पर प्रताड़ित करने का लगाया आरोप.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 3:39 PM IST

मेरठ : जिले में रविवार को थाना कंकखेड़ा निवाड़ी सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी की भी देर रात मौत हो गई. बेटी ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि, पिता की एक महिला अफसर हैं, जो उनको बहुत टॉर्चर करती हैं. सस्पेंड करने की धमकी देती थीं, जिसके चलते पिता और पूरे परिवार ने ये कदम उठाया और आत्महत्या कर ली.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

बेटी का कहना है कि महिला अधिकारी के टॉर्चर से पापा और हम लोग काफी परेशान थे. परेशान होकर रविवार को जवान ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की थी, फिर भाई को फोन कर कहा कि हम लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. मेरी हालत खराब है. पत्नी और बेटी को बचा लो. यह सुनते ही भाई बागपत से मेरठ पहुंचे. सीआरपीएफ जवान खुद कार ड्राइव कर परिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि देर रात पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है. घटना के वक्त 11 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था.


बेटी ने बताया कि हमें नहीं पता कि महिला अधिकारी ये सब क्यों कहती थीं, लेकिन उनकी बातों के कारण पापा बहुत तनाव में रहते थे. मेरे पापा को उन्होंने डिसमिस (निलंबित) कर दिया था. पापा के अलावा और भी कई लोगों को वो डिसमिस कर चुकी हैं. बेटी कहती है कि मेरे पापा बहुत अच्छे थे. हमेशा ईमानदारी से ड्यूटी की, लेकिन उनको इतना मेंटली टॉर्चर किया गया कि पापा टेंशन झेल नहीं पाए. वो धमकियों और तनाव के आगे टूट गए. उन्हें सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं मिला. अब हम भाई-बहन कहां जाएंगे? अब हमारे पापा कहां से आएंगे?

महिला के देवर रमेश पाल का कहना है कि उसके भाई और भाभी की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्राथना करते हैं कि जल्द इस पूरे मामले में हमें न्याय मिले, क्योकि मेरे भाई ओर भाभी तो अब नहीं रहे. बच्चो का भी रो रो कर बुरा हाल है. बच्चों को संभालना बड़ा मुश्किल हो रहा है. बेटी का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें : CRPF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, जवान की मौत, पत्नी-बेटी का इलाज जारी, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप - JAWAN ATTEMPTED SUICIDE WITH FAMILY

मेरठ : जिले में रविवार को थाना कंकखेड़ा निवाड़ी सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी की भी देर रात मौत हो गई. बेटी ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि, पिता की एक महिला अफसर हैं, जो उनको बहुत टॉर्चर करती हैं. सस्पेंड करने की धमकी देती थीं, जिसके चलते पिता और पूरे परिवार ने ये कदम उठाया और आत्महत्या कर ली.

ईटीवी भारत की पहल
ईटीवी भारत की पहल (Photo credit: ETV Bharat)

बेटी का कहना है कि महिला अधिकारी के टॉर्चर से पापा और हम लोग काफी परेशान थे. परेशान होकर रविवार को जवान ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की थी, फिर भाई को फोन कर कहा कि हम लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. मेरी हालत खराब है. पत्नी और बेटी को बचा लो. यह सुनते ही भाई बागपत से मेरठ पहुंचे. सीआरपीएफ जवान खुद कार ड्राइव कर परिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि देर रात पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है. घटना के वक्त 11 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था.


बेटी ने बताया कि हमें नहीं पता कि महिला अधिकारी ये सब क्यों कहती थीं, लेकिन उनकी बातों के कारण पापा बहुत तनाव में रहते थे. मेरे पापा को उन्होंने डिसमिस (निलंबित) कर दिया था. पापा के अलावा और भी कई लोगों को वो डिसमिस कर चुकी हैं. बेटी कहती है कि मेरे पापा बहुत अच्छे थे. हमेशा ईमानदारी से ड्यूटी की, लेकिन उनको इतना मेंटली टॉर्चर किया गया कि पापा टेंशन झेल नहीं पाए. वो धमकियों और तनाव के आगे टूट गए. उन्हें सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं मिला. अब हम भाई-बहन कहां जाएंगे? अब हमारे पापा कहां से आएंगे?

महिला के देवर रमेश पाल का कहना है कि उसके भाई और भाभी की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्राथना करते हैं कि जल्द इस पूरे मामले में हमें न्याय मिले, क्योकि मेरे भाई ओर भाभी तो अब नहीं रहे. बच्चो का भी रो रो कर बुरा हाल है. बच्चों को संभालना बड़ा मुश्किल हो रहा है. बेटी का उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें : CRPF जवान ने परिवार के साथ उठाया आत्मघाती कदम, जवान की मौत, पत्नी-बेटी का इलाज जारी, महिला अधिकारी पर लगे गंभीर आरोप - JAWAN ATTEMPTED SUICIDE WITH FAMILY

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.