मेरठ : जिले में रविवार को थाना कंकखेड़ा निवाड़ी सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी की भी देर रात मौत हो गई. बेटी ने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि, पिता की एक महिला अफसर हैं, जो उनको बहुत टॉर्चर करती हैं. सस्पेंड करने की धमकी देती थीं, जिसके चलते पिता और पूरे परिवार ने ये कदम उठाया और आत्महत्या कर ली.
![ईटीवी भारत की पहल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17-02-2025/23560743_ni.jpg)
बेटी का कहना है कि महिला अधिकारी के टॉर्चर से पापा और हम लोग काफी परेशान थे. परेशान होकर रविवार को जवान ने पत्नी और बेटी के साथ आत्महत्या की कोशिश की थी, फिर भाई को फोन कर कहा कि हम लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. मेरी हालत खराब है. पत्नी और बेटी को बचा लो. यह सुनते ही भाई बागपत से मेरठ पहुंचे. सीआरपीएफ जवान खुद कार ड्राइव कर परिवार को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनकी मौत हो गई, जबकि देर रात पत्नी ने भी दम तोड़ दिया. बेटी अभी अस्पताल में भर्ती है. घटना के वक्त 11 साल का बेटा घर के बाहर खेल रहा था.
बेटी ने बताया कि हमें नहीं पता कि महिला अधिकारी ये सब क्यों कहती थीं, लेकिन उनकी बातों के कारण पापा बहुत तनाव में रहते थे. मेरे पापा को उन्होंने डिसमिस (निलंबित) कर दिया था. पापा के अलावा और भी कई लोगों को वो डिसमिस कर चुकी हैं. बेटी कहती है कि मेरे पापा बहुत अच्छे थे. हमेशा ईमानदारी से ड्यूटी की, लेकिन उनको इतना मेंटली टॉर्चर किया गया कि पापा टेंशन झेल नहीं पाए. वो धमकियों और तनाव के आगे टूट गए. उन्हें सुसाइड के अलावा दूसरा रास्ता नहीं मिला. अब हम भाई-बहन कहां जाएंगे? अब हमारे पापा कहां से आएंगे?
महिला के देवर रमेश पाल का कहना है कि उसके भाई और भाभी की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से प्राथना करते हैं कि जल्द इस पूरे मामले में हमें न्याय मिले, क्योकि मेरे भाई ओर भाभी तो अब नहीं रहे. बच्चो का भी रो रो कर बुरा हाल है. बच्चों को संभालना बड़ा मुश्किल हो रहा है. बेटी का उपचार चल रहा है.