ETV Bharat / state

गोरखपुर: जीडीए की कॉलोनियों में जलभराव, लोगों को परेशानी - जलजमाव की समस्या

यूपी के गोरखपुर जिले में जीडीए द्वारा विकसित की गई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या हो गई है. पहली बारिश के बाद जलभराव के कारण लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. वहीं जीडीए के अधिकारी अब नालों की सफाई कराने की बात कर रहे हैं.

कॉलोनी में भरा पानी.
कॉलोनी में भरा पानी.
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:59 PM IST

Updated : Jun 22, 2020, 5:07 PM IST

गोरखपुर: पहली ही बरसात ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. जिले में प्राधिकरण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले देवरिया बाइपास और बुद्ध विहार के दोनों नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. जिससे इन कॉलोनियों में घुटने तक पानी भर गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जीडीए के अधिकारी अब नालों की सफाई कराने की बात कह रहे हैं.

लोगों का बाहर निकलना दूभर.
लोगों का बाहर निकलना दूभर.

जीडीए की कालोनियों में भरा पानी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने कार्यालय क्षेत्र में 6 से ज्यादा कॉलोनियों को विकसित किया है. इन कॉलोनियों में बुध विहार पार्ट ए, बी, सी, वैशाली, वसुंधरा, तारामंडल, लेकव्यू आदि आती हैं. इन कॉलोनियों से निकलने वाले पानी के लिए दो बड़े नाले बनाए गए थे. अब यही नाले बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गोरखपुर का यह इलाका शहर का सबसे वीआईपी और पॉश इलाका माना जाता है. कालोनी और घरों में पानी भर जाने से यहां रहने वाले लोगों को परेशानियां हो रही हैं. पानी से होकर गुजरने पर इंफेक्शन और कीड़े-मकोड़ों का भी खतरा है. यहां ट्रांसफार्मर हो या पानी का ट्यूबवेल सब पानी में डूबे हुए हैं.

कॉलोनी में भरा पानी.
कॉलोनी में भरा पानी.

जल्द कराई जाएगी नालों की सफाई

जलभराव की इस समस्या के निदान के संबंध में ईटीवी भारत ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व नाले की सफाई का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह पूरा नहीं हो पाया. कॉलोनियों में जल्द नालों की सफाई कराई जाएगी, जिससे लोगों को परेशानियों से मुक्ति दिलायी जा सके.

जलजमाव से स्थानीय परेशान.

गोरखपुर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. यही वजह है कि इन कॉलोनियों में जलभराव कम नहीं हो रहा है. ऐसे में जीडीए अगर नालों की सफाई कराने में तेजी दिखाए तो लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल सकती है.

गोरखपुर: पहली ही बरसात ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. जिले में प्राधिकरण क्षेत्र से होकर गुजरने वाले देवरिया बाइपास और बुद्ध विहार के दोनों नाले पानी से लबालब भरे हुए हैं. जिससे इन कॉलोनियों में घुटने तक पानी भर गया है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं जीडीए के अधिकारी अब नालों की सफाई कराने की बात कह रहे हैं.

लोगों का बाहर निकलना दूभर.
लोगों का बाहर निकलना दूभर.

जीडीए की कालोनियों में भरा पानी

गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने अपने कार्यालय क्षेत्र में 6 से ज्यादा कॉलोनियों को विकसित किया है. इन कॉलोनियों में बुध विहार पार्ट ए, बी, सी, वैशाली, वसुंधरा, तारामंडल, लेकव्यू आदि आती हैं. इन कॉलोनियों से निकलने वाले पानी के लिए दो बड़े नाले बनाए गए थे. अब यही नाले बरसात में लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं. गोरखपुर का यह इलाका शहर का सबसे वीआईपी और पॉश इलाका माना जाता है. कालोनी और घरों में पानी भर जाने से यहां रहने वाले लोगों को परेशानियां हो रही हैं. पानी से होकर गुजरने पर इंफेक्शन और कीड़े-मकोड़ों का भी खतरा है. यहां ट्रांसफार्मर हो या पानी का ट्यूबवेल सब पानी में डूबे हुए हैं.

कॉलोनी में भरा पानी.
कॉलोनी में भरा पानी.

जल्द कराई जाएगी नालों की सफाई

जलभराव की इस समस्या के निदान के संबंध में ईटीवी भारत ने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह से बात की. उन्होंने कहा कि बरसात से पूर्व नाले की सफाई का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन लॉकडाउन की वजह से वह पूरा नहीं हो पाया. कॉलोनियों में जल्द नालों की सफाई कराई जाएगी, जिससे लोगों को परेशानियों से मुक्ति दिलायी जा सके.

जलजमाव से स्थानीय परेशान.

गोरखपुर में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. यही वजह है कि इन कॉलोनियों में जलभराव कम नहीं हो रहा है. ऐसे में जीडीए अगर नालों की सफाई कराने में तेजी दिखाए तो लोगों को जल्द ही इस समस्या से निजात मिल सकती है.

Last Updated : Jun 22, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.