ETV Bharat / state

गोरखपुर: बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में भरा पानी, सीएम योगी का है ड्रीम प्रोजेक्ट

यूपी के गोरखपुर स्थित श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ मंदिर और उसके परिसर में भारी बारिश के कारण पानी भर गया. पानी भरने के मामले की जानकारी मंदिर प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को दी. इसके बावजूद कोई भी व्यक्ति मंदिर की साफ-सफाई के लिए नहीं पहुंचा.

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:41 AM IST

मंदिर परिसर में भरा पानी.
मंदिर परिसर में भरा पानी.

गोरखपुर: बीती रात जिले में हुई लगातार बारिश की वजह से बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में पानी भर गया. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. राजघाट इलाके के बरसाना स्थित श्री श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ मंदिर और परिसर पूरी तरह पानी से भरा हुआ है. वहीं भक्त इन समस्याओं के बीच भी मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 वर्ष पूर्व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की धनराशि देने का एलान किया था, लेकिन कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी की वजह से अभी भी मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं कराया जा सकता है. बारिश का पानी भर जाने से इस मंदिर में स्वयंभू के रूप में स्थापित बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, कार्तिकेय, नंदी, बाबा भैरव, नागराज और माता पार्वती की मूर्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं.

मंदिर में पानी भरने से हो रही समस्या.

मंदिर के पुजारी आचार्य शत्रुंजय शुक्ला ने बताया कि लगभग 700 वर्ष पुराने इस सिद्ध पीठ मंदिर में ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला है. 1 साल पहले सूबे के मुखिया और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के क्रम में मंदिर परिसर और मूर्ति की स्थापना, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला और अन्य सुविधाओं को देखते हुए लगभग 3 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.

कार्यदायी संस्था की लापरवाही और वैश्विक महामारी कोरोना ने इसके जीर्णोद्धार पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. मंदिर परिसर में जलजमाव की जानकारी मंदिर प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई है, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अभी तक मंदिर नहीं पहुंचा है. वहीं मंदिर प्रशासन मंदिर की साफ-सफाई में जुटा हुआ है.

गोरखपुर: बीती रात जिले में हुई लगातार बारिश की वजह से बाबा मुक्तेश्वर नाथ मंदिर में पानी भर गया. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. राजघाट इलाके के बरसाना स्थित श्री श्री बाबा मुक्तेश्वर नाथ महादेव सिद्ध पीठ मंदिर और परिसर पूरी तरह पानी से भरा हुआ है. वहीं भक्त इन समस्याओं के बीच भी मंदिर में पूजा-पाठ कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 वर्ष पूर्व मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए लगभग तीन करोड़ से ज्यादा की धनराशि देने का एलान किया था, लेकिन कार्यदाई संस्था की लेटलतीफी की वजह से अभी भी मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं कराया जा सकता है. बारिश का पानी भर जाने से इस मंदिर में स्वयंभू के रूप में स्थापित बाबा भोलेनाथ का शिवलिंग, कार्तिकेय, नंदी, बाबा भैरव, नागराज और माता पार्वती की मूर्तियां पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं.

मंदिर में पानी भरने से हो रही समस्या.

मंदिर के पुजारी आचार्य शत्रुंजय शुक्ला ने बताया कि लगभग 700 वर्ष पुराने इस सिद्ध पीठ मंदिर में ऐसा नजारा पहले कभी देखने को नहीं मिला है. 1 साल पहले सूबे के मुखिया और गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के क्रम में मंदिर परिसर और मूर्ति की स्थापना, श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला और अन्य सुविधाओं को देखते हुए लगभग 3 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया था.

कार्यदायी संस्था की लापरवाही और वैश्विक महामारी कोरोना ने इसके जीर्णोद्धार पर फिलहाल ब्रेक लगा दिया है. मंदिर परिसर में जलजमाव की जानकारी मंदिर प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को दी गई है, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अभी तक मंदिर नहीं पहुंचा है. वहीं मंदिर प्रशासन मंदिर की साफ-सफाई में जुटा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.