ETV Bharat / state

गोरखपुर: ACMO ने CHC का किया निरीक्षण, लेबर रूम के शौचालय में लटकता मिला ताला - today up news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में कई खामियां पाई गईं.

एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:33 AM IST

गोरखपुर: जिले के भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार करीब दोपहर एक बजे एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडी, ईटीसी सेन्टर का जायजा लिया. इसमें कई खामियां पाई गईं. इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.

शौचालय में लटकता मिला ताला-
लेबर रूम के ठीक सामने स्थित महिला प्रसाधन केन्द्र में दो शौचालय बने हैं. इसमें से एक में ताला लटकता मिला. ACMO ने स्टाप नर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि महिलाएं गंदा कर देती हैं. उसमें कपड़ा, कचरा आदि डाल देती हैं. इसके चलते ताला लगा हुआ है. वहीं एक शौचालय प्रयोग के काबिल मिला. यहां बता दें कि एक तरफ केंद्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को देश को ओडीएफ घोषित करने वाली है. वहीं सार्वजनिक संस्था पर बने शौचालय में ताला लगा होना ओडीएफ को झटका दे सकता है.

यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में बड़ा खेल, 65 रुपये किलो पालक का साग और 80 रुपये लीटर भैंस का दूध!

अन्य खामियां

  • जिस कमरे में भण्डारण कक्ष संचालित होता था उसमें नहीं मिला.
  • लेबर रूम के उत्तरी गेट पर कचरे का अंबार लगा मिला.
  • जलनिकासी की पाइप लाइन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है.
  • पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से बरामदा भवन की दीवार खराब हो रही है.

गोरखपुर: जिले के भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार करीब दोपहर एक बजे एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडी, ईटीसी सेन्टर का जायजा लिया. इसमें कई खामियां पाई गईं. इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर की है.

एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया.

शौचालय में लटकता मिला ताला-
लेबर रूम के ठीक सामने स्थित महिला प्रसाधन केन्द्र में दो शौचालय बने हैं. इसमें से एक में ताला लटकता मिला. ACMO ने स्टाप नर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि महिलाएं गंदा कर देती हैं. उसमें कपड़ा, कचरा आदि डाल देती हैं. इसके चलते ताला लगा हुआ है. वहीं एक शौचालय प्रयोग के काबिल मिला. यहां बता दें कि एक तरफ केंद्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को देश को ओडीएफ घोषित करने वाली है. वहीं सार्वजनिक संस्था पर बने शौचालय में ताला लगा होना ओडीएफ को झटका दे सकता है.

यह भी पढ़ें: बलिया जिला अस्पताल में बड़ा खेल, 65 रुपये किलो पालक का साग और 80 रुपये लीटर भैंस का दूध!

अन्य खामियां

  • जिस कमरे में भण्डारण कक्ष संचालित होता था उसमें नहीं मिला.
  • लेबर रूम के उत्तरी गेट पर कचरे का अंबार लगा मिला.
  • जलनिकासी की पाइप लाइन कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई है.
  • पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से बरामदा भवन की दीवार खराब हो रही है.
Intro:गोरखपुर जनपद के एसीएमओ नन्द कुमार पाण्डेय ने जिले के भटहट समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई खामियां मिलने पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया.

पिपराइच गोरखपुर: जनपद के ACMO ने भटहट CHC का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लेबर रुम के शौचालय पर ताला लटकता मिला और उत्तरी गेट के उसपार कचरे का अम्बार देख कर ACMO ने कड़ी नाराजगी जताई. वही उन्होंने जिम्मेदरों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि CHC के अगल बगल दवा की दुकान खुलना सीएचसी के हित में नही है.Body:जनपद के अपरजिला मुख्य चिकित्साधिकारी नन्द कुमार पाण्डेय सोमवार करीब एक बजे अचानक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भटहट पर पहूंचे. औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने चिकित्सकों की ओपीडी, ईटीसी सेन्टर का जायजा लिया. इसके उपरांत लेबर रुम में पहूंचे जहां टिका भण्डारण कक्ष जिस कमरे संचालित होता था उसमें नही मिला. उन्होंने ने स्टाप नर्स कृष्ण पटेल से पूछा कि जिस कक्ष में टिका भण्डार कक्ष इसी वर्ष मैने फीटा काट कर शुभारम्भ किया था उस रुम को कैसे चेन्ज कर दिया गया तब कृष्णा पटेल से इसका संतोषजनक उत्तर नही मिला.
वही कुछ ऐसे भी रुम है जिसे के ऊपर कक्ष परिचय न अंकित होने पर ACMO ने कमरे के बाहर कक्ष परिचय अंकित करने का निर्देश दिया. उन्होंने नवजात शिशु देखभाल केन्द्र तथा महिला वार्ड व स्टाफ नर्स ड्यूटी कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा संबंधितो को जरुरी दिशा निर्देश दिया।

*लेबर रुम के शौचालय में लटकता मिला ताला*

ACMO एनके पाण्डेय के निरीक्षण में लेबर रुम के ठीक सामने स्थित महिला प्रसाधन केन्द्र में दो शौचालय बने है जिसमें से एक शौचालय में ताला लटकता मिला ACMO ने स्टाप नर्स से पूछा तो उन्होंने बताया कि महिलाएं गंदा कर देती है उसमें कपड़ा कचरा आदि डाल देती है. इसके चलते ताला लगा है. वहीं एक शौचालय प्रयोग के काबिल मिला. यहां बतादें कि एक तरफ केंद्र सरकार आगामी दो अक्टूबर को देश को ओडीएफ घोषित करने वाले है वहीं सर्वजनिक संस्था पर बने शौचालय में ताला बंद करना ओडिएफ को झटका तो देगा ही देगा.Conclusion:लेबर रुम के उत्तरी गेट पर चैनल लगा है जो अधिकांस बंद ही रहता है. ACMO चैनल के बाहर कचरे का अम्बार देख कर सहयोगी से फोटो लेने तथा जिम्मेदरों को साफसफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. मरहमपट्टी पट्टी कक्ष के सामने बरामदा भवन में एक तरफ की दिवाल के सहारे जलनिकासी के लिए लगा पाईप कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होने से पानी दिवाल के सहारे निचे गिरने से दिवाल खराब और उसपर काई जम गया है जिसे देख ACMO ने सीएचसी प्रभारी एके चौरसिया से पूछा तो उन्होंने बताया कि बरामदे के ऊपर छज्जा नही निकलने से पानी दिवाल के सहारे निचे गिरता है बरसात खत्म होते ही ठीक करा दिया जायेगा.
आखिर में एसीएमओ ने बताया कि सीएचसी का बाऊंड्रीवाल अधोनिर्मित होने से लेबर रुम का कचरा अन्दर के रास्ते ले जाना पड़ता है और अगल बगल मेडिकल स्टोर खुल गए है जिसके कारण मरीजों को अस्पताल के दवा से भरोसा उठता जा रहा है ये सीएचसी हित में ठीक नही है.

नोट- ACMO से मौके पर बाइट के लिए कहा गया तो उन्होंने बाइट CMO से लेने की बात कहा,CMO 30 किमी दूर शहर में उनका आफिस है.

रफिउल्लाह अन्सारी-8318103822
भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.