ETV Bharat / state

गोरखपुरः फैंटम सर्किट से रेल यात्रियों को राहत, घंटों लाइन में लगने से मिलेगी निजात - गोरखपुर रेल समाचार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. अब टिकट खिड़की पर सर्वर डाउन होने वाली समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा. पूर्वोत्तर रेलवे ने फैंटम सर्किट के जरिए इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है. यह सिस्टम बिल्कुल हॉटस्पॉट की तरह कार्य करता है.

फैंटम सर्किट से रेल यात्रियों को राहत.
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 3:23 PM IST

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे में एक ऐसी टेक्नीक का निर्माण किया है, जिससे यूटीएस काउंटर पर घंटों आपको टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फैंटम सर्किट से अब यात्रियों की समस्या का निदान होगा. यदि किसी रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क में दिक्कत आती है तो फैंटम सर्किट से इस स्टेशन पर ऑटो नेटवर्किंग हो जाती है.

फैंटम सर्किट से रेल यात्रियों को राहत.
इस तरह काम करेगा फैंटम टेक्निक
  • यह ऑटो नेटवर्किंग दूसरे स्टेशन के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है जहां नेटवर्क होता है.
  • फैंटम सर्किट रेलवे के क्वैड केबल के माध्यम से चलता है.
  • पहले रेलवे बीएसएनल के नेटवर्क पर कार्य करता था.
  • उससे तमाम तरीके की परेशानियों को झेलना पड़ता था.
  • अब इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
  • यात्री पहले घंटों लाइन में लगता था और जब उसके टिकट की बारी आती थी.
  • अचानक सर्वर डाउन हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ने कहा कि स्टेशन पर कई बार बीएसएनएल का लिंक फेल हो जाता था. हमारी टिकटिंग सिस्टम UTS है वो 72 घंटे काम तो करता है उसके बाद प्रिंटिंग टिकट पर जाना पड़ता है.
अभी क्या है कि हम डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं हम लोग चाहते हैं कि हम डिजिटल पर ही रहे. इसको देखते हुए हम लोगों ने एक सर्किट फैंटम सर्किट डिवेलप किया. लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों पर फैंटम सर्किट लगा दिया गया है जिसका यात्री लाभ उठा रहे हैं.

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे में एक ऐसी टेक्नीक का निर्माण किया है, जिससे यूटीएस काउंटर पर घंटों आपको टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. फैंटम सर्किट से अब यात्रियों की समस्या का निदान होगा. यदि किसी रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क में दिक्कत आती है तो फैंटम सर्किट से इस स्टेशन पर ऑटो नेटवर्किंग हो जाती है.

फैंटम सर्किट से रेल यात्रियों को राहत.
इस तरह काम करेगा फैंटम टेक्निक
  • यह ऑटो नेटवर्किंग दूसरे स्टेशन के नेटवर्क से कनेक्ट हो जाता है जहां नेटवर्क होता है.
  • फैंटम सर्किट रेलवे के क्वैड केबल के माध्यम से चलता है.
  • पहले रेलवे बीएसएनल के नेटवर्क पर कार्य करता था.
  • उससे तमाम तरीके की परेशानियों को झेलना पड़ता था.
  • अब इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी.
  • यात्री पहले घंटों लाइन में लगता था और जब उसके टिकट की बारी आती थी.
  • अचानक सर्वर डाउन हो जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ने कहा कि स्टेशन पर कई बार बीएसएनएल का लिंक फेल हो जाता था. हमारी टिकटिंग सिस्टम UTS है वो 72 घंटे काम तो करता है उसके बाद प्रिंटिंग टिकट पर जाना पड़ता है.
अभी क्या है कि हम डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं हम लोग चाहते हैं कि हम डिजिटल पर ही रहे. इसको देखते हुए हम लोगों ने एक सर्किट फैंटम सर्किट डिवेलप किया. लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों पर फैंटम सर्किट लगा दिया गया है जिसका यात्री लाभ उठा रहे हैं.

Intro:रेल यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है ।अब टिकट खिड़की पर सर्वर डाउन होने वाली समस्या से दो-चार नहीं होना पड़ेगा। पूर्वोत्तर रेलवे में एक ऐसी टेक्निक का निर्माण किया है जिससे यूटीएस काउंटर पर घंटों आपको टिकट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।पूर्वोत्तर रेलवे ने फैंटम सर्किट के जरिए इस समस्या का समाधान ढूंढ निकाला है ।यह सिस्टम बिल्कुल हॉटस्पॉट की तरह कार्य करता है।Body:आपको बता दें कि फैंटम सर्किट से अब यात्रियों को नेटवर्क फेल होने पर घंटों लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा ।यदि किसी रेलवे स्टेशन पर नेटवर्क में दिक्कत आती है तो फैंटम सर्किट से इस स्टेशन पर ऑटो नेटवर्किंग हो जाती है ।यह ऑटो नेटवर्किंग दूसरे स्टेशन के नेटवर्क से होता है जहां नेटवर्क होता है। फैंटम सर्किट रेलवे के क्वैड केबल के माध्यम से चलता है। पहले रेलवे बीएसएनल के नेटवर्क पर कार्य करता था ।उसे तमाम तरीके की परेशानियों को झेलना पड़ता था लेकिन अब उसे इन समस्याओं से निजात मिल पाएगा। यात्री पहले घंटों लाइन में लगता था और जब उसके टिकट की बारी आती थी तो अचानक सर्वर डाउन हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

वहीँ पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की मानें तो स्टेशन पर कई बार बीएसएनएल का लिंक फेल हो जाता था ।हमारी टिकटिंग सिस्टम UTS है वो 72 घंटे काम तो करता है उसके बाद प्रिंटिंग टिकट पर जाना पड़ता है ।अभी क्या है कि हम डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहे हैं। हम लोग चाहते हैं कि हम डिजिटल पर ही रहे ।इसको देखते हुए हम लोगों ने एक सर्किट फैंटम सर्किट डिवेलप किया। लखनऊ मंडल के 11 स्टेशनों पर फैंटम सर्किट लगा दिया गया है और गोरखपुर में उसका और आनंद नगर स्टेशन पर फैंटम सिस्टम लगा दिया गया है जिसका यात्री लाभ उठा रहे हैं।Conclusion:जब हमने यात्रा कर रहे यात्रियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि रेलवे का यह कदम बहुत ही सराहनीय है ।क्योंकि पहले हम लोग घंटों लाइन में लगे रहते थे और जैसे ही टिकट की बारी आती थी सर्वर फेल हो जाता था जिससे घंटों इंतजार करना पड़ता था ।लेकिन अब ऐसा नहीं है अब सरवर की कोई दिक्कत नहीं है ।अब यूटीएस काउंटरों से आसानी से टिकट मिल जाता है।

बाइट -1.पंकज कुमार सिंह -CPRO

बाइट 2.-संतोष कुमार सिंह -यात्री

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
मोब.7007924615
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.