गोरखपुर: जिले में CAA के समर्थन में बुधवार को मां बासमती सेवा संस्थान के सदस्यों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. जिले के काली मंदिर पर CAA के समर्थन और CAA के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग सहित देश के कई क्षेत्रों में कुछ असामाजिक तत्वों के बहकावे में आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों की सद्बुद्धि के लिए समाजसेवी रामनाथ तथा उनके साथ हिंदू-मुस्लिम सहित 100 से अधिक लोगों ने हवन पूजन कर ईश्वर से कामना की.
बुद्धि-शुद्धि के लिए किया गया यज्ञ
जिले के गोलघर स्थित काली मंदिर मां बासमती सेवा संस्थान के सदस्यों ने यज्ञ किया. दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठे हुए लोगों के बुद्धि-शुद्धि को लेकर यह हवन किया गया. सदस्यों ने यज्ञ करते हुए भारत माता की जय का नारा भी लगाया और साथ में संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए.
CAA नागरिकता लेने का नहीं, देने का कानून है
संस्था के लोगों का कहना था कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने सबके सामने यह बता दिया है कि यह कानून नागरिकता लेने का नहीं देने का कानून है. इसके बावजूद भी फिर कुछ बाहरी शक्तियों के बहकावे में आकर हमारे ही देश के लोग हमारे देश के अमन और चैन को क्यों बिगाड़ने पर तुले हुए हैं. उन्होंने का कि भगवान जल्दी उनको सद्बुद्धि दे ताकि वह हमारे देश के मुख्यधारा में जुड़कर हमारे समाज के साथ खड़े हो सके.
इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः 100 पेटी पंजाब निर्मित प्रतिबंधित शराब बरामद