ETV Bharat / state

12वीं में पास कराने के नाम पर लिए थे रुपये, फेल होने पर देने से किया मना - जालसाज

गुलरिहा थाना क्षेत्र में इंटर के छात्रों को नकल कराकर परीक्षा पास कराने के लिए जालसाज ने 9500 रुपये लिए थे. शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए. वहीं जब छात्र रुपये वापस मांगने गए तो जालसाज और परीक्षार्थी के बीच झड़प हो गई.

रुपये देने वाले छात्र
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:17 AM IST

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपये लेने का मामला उस वक्त सामने आया, जब रुपये देने वाले सभी परीक्षार्थी फेल हो गए. अपने रुपये मांगने जब परीक्षार्थी जालसाज के पास गए, तब जालसाज और परीक्षार्थी के बीच झड़प हो गई.


गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सूरज गुप्ता ने अपने ही गांव के चार इंटरमीडिएट के छात्रों को नकल कराकर परीक्षा पास कराने के लिए हर एक से 9500 रुपये लिए थे. सन्नी, राजू, गोविंद और अनमोल ने परीक्षा के समय ही 6 हजार रुपये दे दिए, लेकिन शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए. नाराज छात्र उसी दिन जालसाज से रुपये वापस मांगने गए, तो उसने रुपये देने से मना कर दिया.

परीक्षा में पास होने के लिए दिए थे पैसे.


सूरज गुप्ता के पास गांव का ही ओमकार मजदूरी करता है. ओमकार का आरोप है कि सूरज को वह दो बार में 14 हजार रुपये उधारी दिया है, जिसको वापस मांगने शनिवार शाम सूरज गुप्ता के घर पहुंचा तो दोनों में हाथापाई हो गई. वहीं सूरज गुप्ता के पिता ने डायल 100 पर बाइक, मोबाइल, 10 हजार रुपये लूट की सूचना दी.


वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सूरज गुप्ता की मां ने पुलिस के सामने ही छात्र राजू की पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. वहीं रविवार को दोनो पक्षों ने थाने पर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गोरखपुर: गुलरिहा इलाके में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कराने के नाम पर रुपये लेने का मामला उस वक्त सामने आया, जब रुपये देने वाले सभी परीक्षार्थी फेल हो गए. अपने रुपये मांगने जब परीक्षार्थी जालसाज के पास गए, तब जालसाज और परीक्षार्थी के बीच झड़प हो गई.


गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सूरज गुप्ता ने अपने ही गांव के चार इंटरमीडिएट के छात्रों को नकल कराकर परीक्षा पास कराने के लिए हर एक से 9500 रुपये लिए थे. सन्नी, राजू, गोविंद और अनमोल ने परीक्षा के समय ही 6 हजार रुपये दे दिए, लेकिन शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारों छात्र परीक्षा में फेल हो गए. नाराज छात्र उसी दिन जालसाज से रुपये वापस मांगने गए, तो उसने रुपये देने से मना कर दिया.

परीक्षा में पास होने के लिए दिए थे पैसे.


सूरज गुप्ता के पास गांव का ही ओमकार मजदूरी करता है. ओमकार का आरोप है कि सूरज को वह दो बार में 14 हजार रुपये उधारी दिया है, जिसको वापस मांगने शनिवार शाम सूरज गुप्ता के घर पहुंचा तो दोनों में हाथापाई हो गई. वहीं सूरज गुप्ता के पिता ने डायल 100 पर बाइक, मोबाइल, 10 हजार रुपये लूट की सूचना दी.


वहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सूरज गुप्ता की मां ने पुलिस के सामने ही छात्र राजू की पिटाई कर दी. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. वहीं रविवार को दोनो पक्षों ने थाने पर तहरीर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Intro:गोरखपुर-पिपराइचः गुलरिहा इलके में इण्टर मिडीएट की बोर्ड परीक्षा पास कराने के नाम पर धन उगाही का मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब रुपया देने वाले सभी परीक्षार्थी फेल हो गये और रुपये मांगने जालसाज के पास पहूंचे. जिस जालसाज ने रुपया लेकर पास कराने का आश्वासन दिया था. रुपये वापस मागने पर हंगामा हो गया। आरोप है कि छात्रों ने जालसाज की बाईक छीन लिया. उसके पिता ने पुलिस कंट्रोल रुम को लूट की सूचना दिया। मौके पर पहूंची स्थानीय पुलिस के सामने ही आरोपी की मां ने एक युवक की पिटाई कर दिया.Body:प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नंबर एक के तेतरिया टोला निवासी सूरज गुप्ता पुत्र रामाज्ञा गुप्ता अपने ही गांव के चार इण्टर मीडीएट के छात्रों से नकल कराने एवं परीक्षा पास कराने के एवज में साढे नौ हजार रुपया प्रत्येक छात्र से तय किया था। आरोप है कि सन्नी पुत्र रामअचल, राजू पुत्र राजेंद्र, गोविंद पुत्र जगदीश, अनमोल पुत्र नन्दू ने परीक्षा के समय ही छः छः हजार रुपया दे दिया था। शनिवार को परीक्षा परीणाम आने पर उक्त चारो छात्र परीक्षा में फेल हो गये। दोपहर में ही रुपया वापस मांगने सूरज गुप्ता के पास पहूंचे और उसकी बाईक छात्रों को ने छीन लिया.Conclusion:यहां बता दें की सूरज गुप्ता के गांव का ही ओमकार पुत्र अधरचन्द्र सूरज गुप्ता के पास मजदूरी करता है ओमकार का आरोप है कि सूरज को दो बार में चौदह हजार रुपया उधारी दिया है जिसको वापस मागने शनिवार की शाम करीब छ: बजे सूरज गुप्ता के घर पहूंचा तो दोनो में हाथापाई हो गई। सूरज गुप्ता के पिता ने डायल100 पर बाईक, मोबाईल, दस हजार रुपया लूट की सूचना साढे नौ बजे रात में दिया. स्थानीय पुलिस करीब ग्यारह बजे मौके पर पहूंची तो सूरज गुप्ता की मां ने पुलिस के सामने ही छात्र राजू पुत्र राजेंद्र के भाई सुदर्शन की पीटाई कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शान्त हुआ पीआरबी पुलिस दोनो को थाने पहूंचे की बात कहकर चली गई। रविवार को खपड़हवा पुलिस पीकेट पर घंटों सुलह समझौते की बात चलती रही लेकिन मामला नही सुलझा अन्त में दोनो पक्षों ने थाने पर तहरीर दिया. पुलिस जांच में जुटी है.

इस संबंध गुलरिहा थाना प्रभारी मनोज राय का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नही है डायल 100 पर सूचना दिया होगा तो पीआरबी गई होगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.