गोरखपुरः जिले के अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही नीतीश सिंह टर्की की सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारत को फतह करने की तैयारी पूरी कर चुके हैं. इसकी ऊंचाई 16854 फीट है. मुंबई से बुधवार को लखनऊ पहुंचे पर्वतारोही नीतीश सिंह ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने उन्हें तिरंगा भेंट करते हुए उनके इस मिशन के लिए शुभकामनाएं दीं. बता दें कि 11 जुलाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मुंबई मुख्यालय पर कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल से नीतीश सिंह ने मुलाकात की थी. इस दौरान गोयल ने उन्हें भारत का गौरवशाली तिरंगा झंडा और एचपीसीएल का लोगो भेंट किया था.
नीतीश के इस मिशन को लेकर एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक राजीव गोयल ने कहा कि, यह बहुत ही साहसिक कार्य है. आज का युवा इस तरह के साहसी कार्य कर रहे हैं, तो हमें इनका उत्साहवर्धन करते हुए इन्हें बढ़ावा देना चाहिए. जब देश का गौरवशाली तिरंगा झंडा उचाइयों पर लहराता है, तो हम सभी को बहुत गर्व होता है. उन्होंने नीतीश सिंह के हर मिशन में सामाजिक मुद्दों को लेकर दिये जा रहे संदेश की भी सराहना की. नीतीश सिंह टर्की के सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारत की चढ़ाई के लिए 18 जुलाई को रवाना होंगे.
बता दें कि पर्वतारोही नीतीश सिंह गोरखपुर के राजेंद्र नगर के रहने वाले है. उनका मूल निवास रामपुर गोपालपुर (गोनरपुरा) है. नीतीश सिंह ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. दिल्ली में ही 2016 में नीतीश ने पर्वतारोहण का 1 साल का प्रशिक्षण लिया.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला साक्षरता म्यूजियम, जानिए यह होगी खासियत