ETV Bharat / state

आपका कुत्ता स्मार्ट और तेज है तो लीजिए डॉग शो में हिस्सा, 4 जनवरी से होगा रजिस्ट्रेशन - गोरखपुर में पशुपालन विभाग

गोरखपुर में पशुपालन विभाग डॉग महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. यह महोत्सव 11 से लेकर 13 जनवरी तक चलेगा. इस डॉग शो में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन 4 जनवरी से शरू होगा. आवेदक 9 जनवरी तक फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके लिए आवेदकों को शुल्क देना पड़ेगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:26 PM IST

गोरखपुर: जनपद में डॉग महोत्सव 2023 (Gorakhpur Dog Festival 2023) का आयोजन किया जा रहा है. यह डॉग प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यह कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक चलेगा. अगर आपका कुत्ता स्मार्ट और चालाक है तो आप भी इस शो में हिस्सा ले सकते हैं.

पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department in Gorakhpur) और जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने वाले डॉग शो की तैयारियां शुरू हो गई है. पिछले चार साल से गोरखपुर महोत्सव नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉग शो में 20 से ज्यादा ब्रीड के 120 से 130 की संख्या में डॉग हिस्सा लेते रहे हैं. इस शो में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी डॉग प्रेमी अपने कुत्ते के साथ शामिल होते हैं.

डॉ शो के नोडल अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है. जिन्होंने बताया कि डॉ शो के लिए पंजीकरण 4 जनवरी (Dog Festival 2023 Registration starts January 4) से शुरू किया जाएगा. पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 9 जनवरी होगी. इसके साथ निर्धारित पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क अभी निर्धारित नहीं है. पंजीकरण फॉर्म (Registration of Gorakhpur Dog Festival 2023) भरकर निर्धारित पंजीकरण केंद्रों पर कार्य दिवस में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक जमा करना होगा. डॉ. संजय ने बताया कि यदि किसी डॉग पालक के पास एक से ज्यादा कुत्ते हैं. वह सभी को प्रतिभाग कराना चाहता है तो उसे सभी का अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा. शो में डॉग की शारीरिक सुंदरता से लेकर चाल-ढाल, शरीर और नस्ल से संबंधित सभी गुणों का परीक्षण किया जाएगा. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद बेस्ट डॉग को चुना जाएगा.

डॉग शो में प्रतिभाग करने के लिए पशु चिकित्सालय सदर एवं पशु चिकित्सालय पॉलीक्लिनिक बेतियाहाता चौराहा, पशु चिकित्सालय चरगांवा, पशु चिकित्सालय खोराबार, पशु चिकित्सालय गोरखनाथ में पंजीकरण करा सकते हैं. इस शो में कुछ नियमों का अनुपालन करना होगा. डॉ संजय के मुताबिक, प्रदेश सरकार की तरफ से डॉग शो के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं. इनका अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा. शो में शामिल होने वाले डॉग मालिकों को पंजीकरण के समय प्रतिभागी डॉग के टीकाकरण प्रमाणपत्र (रेबीज, कनाइन डिस्टेंपर,पारवो, लेप्टो स्पाइरोसिस आदि) की जानकारी देनी होगी. यह टीके किसी पंजीकृत पशु चिकित्सक द्वारा डॉग शो से एक माह पहले लगाए गए हों. ऐसे डॉग जिनका आयात दो माह के अंदर किया गया हो, उनका कोरेंटाइन प्रमाण पत्र देना होगा. शो में प्रत्येक डॉग का स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इस परीक्षण के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेगा. यह भी जरूरी है कि डॉग अपने मालिक के पूर्ण नियंत्रण में होगा. इससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके. प्रतिभागी डॉग को प्रतिस्पर्धा में शामिल कराने का अधिकार पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी का होगा.

गोरखपुर: जनपद में डॉग महोत्सव 2023 (Gorakhpur Dog Festival 2023) का आयोजन किया जा रहा है. यह डॉग प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. यह कार्यक्रम 11 से 13 जनवरी तक चलेगा. अगर आपका कुत्ता स्मार्ट और चालाक है तो आप भी इस शो में हिस्सा ले सकते हैं.

पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department in Gorakhpur) और जिला प्रशासन के संयुक्त बैनर तले आयोजित होने वाले डॉग शो की तैयारियां शुरू हो गई है. पिछले चार साल से गोरखपुर महोत्सव नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है, जिसमें डॉग शो में 20 से ज्यादा ब्रीड के 120 से 130 की संख्या में डॉग हिस्सा लेते रहे हैं. इस शो में शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी डॉग प्रेमी अपने कुत्ते के साथ शामिल होते हैं.

डॉ शो के नोडल अधिकारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार श्रीवास्तव को बनाया गया है. जिन्होंने बताया कि डॉ शो के लिए पंजीकरण 4 जनवरी (Dog Festival 2023 Registration starts January 4) से शुरू किया जाएगा. पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 9 जनवरी होगी. इसके साथ निर्धारित पंजीकरण शुल्क भी जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण शुल्क अभी निर्धारित नहीं है. पंजीकरण फॉर्म (Registration of Gorakhpur Dog Festival 2023) भरकर निर्धारित पंजीकरण केंद्रों पर कार्य दिवस में सुबह 9.30 बजे से शाम 4 बजे तक जमा करना होगा. डॉ. संजय ने बताया कि यदि किसी डॉग पालक के पास एक से ज्यादा कुत्ते हैं. वह सभी को प्रतिभाग कराना चाहता है तो उसे सभी का अलग-अलग पंजीकरण कराना होगा. शो में डॉग की शारीरिक सुंदरता से लेकर चाल-ढाल, शरीर और नस्ल से संबंधित सभी गुणों का परीक्षण किया जाएगा. सभी मानकों पर खरा उतरने के बाद बेस्ट डॉग को चुना जाएगा.

डॉग शो में प्रतिभाग करने के लिए पशु चिकित्सालय सदर एवं पशु चिकित्सालय पॉलीक्लिनिक बेतियाहाता चौराहा, पशु चिकित्सालय चरगांवा, पशु चिकित्सालय खोराबार, पशु चिकित्सालय गोरखनाथ में पंजीकरण करा सकते हैं. इस शो में कुछ नियमों का अनुपालन करना होगा. डॉ संजय के मुताबिक, प्रदेश सरकार की तरफ से डॉग शो के लिए कड़े नियम निर्धारित किए गए हैं. इनका अनुपालन हर हाल में कराया जाएगा. शो में शामिल होने वाले डॉग मालिकों को पंजीकरण के समय प्रतिभागी डॉग के टीकाकरण प्रमाणपत्र (रेबीज, कनाइन डिस्टेंपर,पारवो, लेप्टो स्पाइरोसिस आदि) की जानकारी देनी होगी. यह टीके किसी पंजीकृत पशु चिकित्सक द्वारा डॉग शो से एक माह पहले लगाए गए हों. ऐसे डॉग जिनका आयात दो माह के अंदर किया गया हो, उनका कोरेंटाइन प्रमाण पत्र देना होगा. शो में प्रत्येक डॉग का स्वास्थ्य परीक्षण होगा. इस परीक्षण के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा में शामिल हो सकेगा. यह भी जरूरी है कि डॉग अपने मालिक के पूर्ण नियंत्रण में होगा. इससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके. प्रतिभागी डॉग को प्रतिस्पर्धा में शामिल कराने का अधिकार पशुपालन विभाग के पशु चिकित्साधिकारी का होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.