गोरखपुर: गोरखपुर के खजनी थानाक्षेत्र के खोरठा गांव में बुधवार दोपहर दिन-दहाड़े दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां नशे में धुत रहने वाले एक युवक ने बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी. हत्या का तरीका इतना वीभत्स था कि लोग जानकर हैरत में पड़ गए. आरोप है कि 30 साल के आरोपी अनिल निषाद ने बुजुर्ग को पहले दांतों से काट-काटकर घायल कर दिया. उसके बाद बुजुर्ग मंगरू यादव को तलाब में डुबोकर मार डाला.
गोरखपुर के एसपी साउथ ए.के सिंह ने शिकायत के आधार पर बताया कि 65 साल के मंगरू यादव बुधवार को रोजाना की तरह भैंस चराने सम्मय माता मंदिर के पास गए थे. बुधवार दोपहर करीब 12 बजे आरोपी अनिल निषाद अचानक उनके पास पहुंचा और उन्हें बेरहमी से दांत काटने लगा. जब मंगरू जख्मी हो गए तो उन्हें वह तालाब में ले गया. आरोप है कि अनिल बुजुर्ग मंगरू को दम तोड़ने तक डुबाता रहा. वारदात को अंजाम देने के बाद वह लाश के साथ एक घंटे तक तालाब में ही खड़ा रहा. सम्मय माता मंदिर के पुजारी ने मंगरू यादव के बेटे को सूचना दी. उसके बाद तालाब के पास गांववालों की भीड़ जुट गई. कुछ ग्रामीण हिम्मत करके तालाब में उतरे और लाश के साथ आरोपी को भी बाहर निकाला. तालाब से बाहर निकालने के दौरान भी आरोपी लाश के ऊपर सिर रखने जैसी अजीबोगरीब हरकत करता रहा.
गोरखपुर के एसपी साउथ एके सिंह ने आरोपी युवक के किसी भी प्रकार से विक्षिप्त मानने से इंकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ करने के बाद न्यायायल में प्रस्तुत करेगी.
पढ़ें : सीएम के OSD की शिकायत पर पूर्व चेयरमैन अनुपमा आर्या के पति पर मुकदमा दर्ज