ETV Bharat / state

रोहिणी नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश, इलाके में सनसनी - गोरखपुर क्राइम खबर

गोरखपुर की रोहिणी नदी के किनारे सोमवार सुबह एक महिला व दो बच्‍चों का शव देखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

रोहिन नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश
रोहिन नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश
author img

By

Published : May 24, 2021, 3:23 PM IST

Updated : May 24, 2021, 4:14 PM IST

गोरखपुर: जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में सोमवार को रोहिणी नदी के किनारे एक महिला और दो बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नदी में उतराते हुए शव को देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला शैलेष कन्नौजिया की पत्नी थी, जो बगहीभारी गांव के रहने वाले हैं. वह अहमदाबाद में प्राइवेट बढ़ई की नौकरी करता था, अभी कुछ दिनों पहले ही वह गुजरात से लौटा था और आज ही वह फिर अहमदाबाद के लिए निकला था. उधर उसकी पत्नी और दो बच्चों की लाश नदी में मिलने से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है.

पति-पत्नी में अनबन को लेकर इस घटना से जुड़ रहे हैं कई कारण
मृतका का नाम माया है, जिसका मायका बारातगाढ़ा मछलीगांव में है. वह मायके में रहती थी. अभी जल्द ही ससुराल में आई थी. जब उसका पति अहमदाबाद से घर लौटा था. पड़ोस के लोगों का कहना है कि पति से अनबन के चलते यह हादसा हुआ है. इन दोनों के तीन बच्चे है, जिनमें दो लड़कियां और एक बेटा है. माया के साथ उसके दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. नदी में बहते हुए शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी मच गई. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना पीपीगंज व जंगल कौड़िया चौकी को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी पीपीगंज और जंगल कौड़िया चौकी इंचार्ज ने शवो को नदी से बाहर निकलवाया.

इसे भी पढ़ें-बेटों से परेशान पिता ने खुद को गोली से उड़ाया

मौत की गुत्थी हत्या और आत्महत्या में उलझी
पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. आस-पास के लोगों का कहना है कि मृतका माया का पति सोमवार सुबह ही अपने घर से अहमदाबाद के लिए निकला है. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महिला और उसके बच्चों की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है या महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या की है. यह पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

गोरखपुर: जिले के चिलुआताल थाना क्षेत्र में सोमवार को रोहिणी नदी के किनारे एक महिला और दो बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नदी में उतराते हुए शव को देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को नदी से बाहर निकलवाया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला शैलेष कन्नौजिया की पत्नी थी, जो बगहीभारी गांव के रहने वाले हैं. वह अहमदाबाद में प्राइवेट बढ़ई की नौकरी करता था, अभी कुछ दिनों पहले ही वह गुजरात से लौटा था और आज ही वह फिर अहमदाबाद के लिए निकला था. उधर उसकी पत्नी और दो बच्चों की लाश नदी में मिलने से पूरे क्षेत्र में हलचल मच गई है.

पति-पत्नी में अनबन को लेकर इस घटना से जुड़ रहे हैं कई कारण
मृतका का नाम माया है, जिसका मायका बारातगाढ़ा मछलीगांव में है. वह मायके में रहती थी. अभी जल्द ही ससुराल में आई थी. जब उसका पति अहमदाबाद से घर लौटा था. पड़ोस के लोगों का कहना है कि पति से अनबन के चलते यह हादसा हुआ है. इन दोनों के तीन बच्चे है, जिनमें दो लड़कियां और एक बेटा है. माया के साथ उसके दो बच्चों का शव बरामद हुआ है. नदी में बहते हुए शव को देखकर ग्रामीणों में सनसनी मच गई. ग्रामीणों द्वारा स्थानीय थाना पीपीगंज व जंगल कौड़िया चौकी को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी पीपीगंज और जंगल कौड़िया चौकी इंचार्ज ने शवो को नदी से बाहर निकलवाया.

इसे भी पढ़ें-बेटों से परेशान पिता ने खुद को गोली से उड़ाया

मौत की गुत्थी हत्या और आत्महत्या में उलझी
पुलिस ने शव की शिनाख्त होने के बाद पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है. आस-पास के लोगों का कहना है कि मृतका माया का पति सोमवार सुबह ही अपने घर से अहमदाबाद के लिए निकला है. यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महिला और उसके बच्चों की हत्या करके शव नदी में फेंका गया है या महिला ने अपने बच्चों के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या की है. यह पूरा मामला जांच का विषय बना हुआ है. इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी.

Last Updated : May 24, 2021, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.