गोरखपुरः जिले में आज (बुधवार) सीएम योगी के दौरे का दूसरा दिन है. सीएम दोपहर करीब 2.25 मिनट पर चौरी-चौरा पहुंचेंगे. यहां वह चौरी-चौरा आंदोलन शताब्दी वर्ष कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेंगे. मंगलवार को जैसे ही उनके दौरे की सूचना आई, अनेक अधिकारी चौरी-चौरा पहुंच गए चौरी-चौरा स्मारक का निरीक्षण किया. देर रात तक व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे रहे.
4 फरवरी से होना है शताब्दी वर्ष कार्यक्रम
प्रदेश सरकार इस वर्ष चौरी-चौरा कांड का शताब्दी वर्ष मना रही है. शताब्दी वर्ष कार्यक्रम का शुभारंभ 4 फरवरी को होना है. इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. मंगलवार की देर रात को सूचना आई कि बुधवार को दोपहर में सीएम योगी चौरी-चौरा में तैयारियों की समीक्षा करने आ रहे हैं. हालांकि इसके पहले सुबह 10 से 1 बजे तक वह गोरखनाथ मंदिर में रहते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला और महानगर स्तर के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर बैठक करेंगे. वह पंचायत चुनाव की तैयारियों के साथ चौरी -चौरा कांड के शताब्दी वर्ष को सफल बनाने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे. इस दौरान वह मंदिर परिसर में आए हुए लोगों की फरियाद भी सुनेंगे. इसके बाद कुशीनगर के लिए रवाना होंगे. वहां से मुरारी बापू की कथा में पहुंचेंगे. इसके बाद चौरी-चौरा जाएंगे.
विधायक ने भी किया निरीक्षण
सीएम के आगमन की सूचना के बाद चौरी-चौरा की बीजेपी विधायक संगीता यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योति प्रकाश गुप्ता, तहसीलदार लाल जी विश्वकर्मा व क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार सिंह शहीद स्मारक पहुंच गए और देर रात तक जमे रहे. इस दौरान विधायक संगीता यादव ने शहीद स्मारक पर सभी स्थानों का निरीक्षण किया.
सीएम का आज का कार्यक्रम
1.10 बजे कुशीनगर के लिए सीएम योगी होंगे रवाना होंगे.
1.30 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे बुद्धा पार्किंग स्थल कुशीनगर
2 बजे तक मुरारी बापू के कथा में सीएम योगी करेंगे शिरकत,
2 बजे चौरी चौरा के लिए सीएम योगी होंगे रवाना,
2.25 पर चौरी चौरा पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
चौरी चौरा शहीद स्थल का सीएम योगी करेंगे निरीक्षण
3.45 पर सीएम योगी पहुंचेंगे गोरखपुर सर्किट हाउस
4 बजे से 5 बजे तक पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को फंड करेंगे वितरित.
वापसी तय नहीं
शाम 5:00 बजे के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री का आगे का कार्यक्रम अभी तय नहीं है. मौसम की अनुकूलता के साथ वह राजधानी लखनऊ के लिए भी रवाना हो सकते हैं या फिर वह गोरखपुर में ही रुक जाएंगे.