ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में दबंगों ने भाजपा नेता के घर पर जमकर बरसाए पत्थर - गोरखपुर ताजा खबर

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम मिश्रौली निवासी पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष नित्यानंद मिश्रा ने गगहा पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है. चुनावी रंजिश को लेकर कुछ व्यक्तियों ने उनके घर पर पत्थर बरसाए. विरोध करने पर घर वालों की पिटाई भी की.

चुनावी रंजिश में दबंगों ने भाजपा नेता के घर पर जमकर बरसाए पत्थर
चुनावी रंजिश में दबंगों ने भाजपा नेता के घर पर जमकर बरसाए पत्थर
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:09 PM IST

गोरखपुर: जिले के गगहा इलाके के मिश्रौली गांव में रविवार की दोपहर में चुनावी रंजिश में दर्जनों की संख्या में जुटे दबंगों ने गांव निवासी भाजपा नेता के घर पर धावा बोल दिया. उनके परिवारीजनों की पिटाई करने के साथ ही घर पर जमकर पत्थरबाजी की. घटना से भाजपा नेता का पूरा घर दहशत में है. पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भाजपा नेता के घर पर पत्थरबाजी
मिश्रौली गांव निवासी भाजपा के बांसगांव लोक सभासंयोजक नित्यानंद मिश्र के बेटे क तिलक था. घर पर ही कोविड गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही चुनावी रंजिश को लेकर उनके गांव के ही कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. मना करने पर आग बबूला हो गए. दोपहर में सभी लोग घर के बारामदे में बैठे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने उनके घर पर पत्थरबाजी करते हुए धावा बोल दिया. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक मनबढ़ उनके घर में घुसकर उनके तथा उनके परिवार पर टूट पड़े और बुरी तरह पिटने लगे. किसी तरह घर में भागकर घर के लोगों जान बचाई. वहीं दबंगों ने जाते समय घर में भी जमकर तोड फोड़ की. साथ ही उनके बेटे की हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-रोहिणी नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश, इलाके में सनसनी

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा नेता ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व क्षेत्राधिकारी बांसगांव को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. भाजपा नेता ने चार नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ गगहा थाने पर तहरीर दी है. साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

गोरखपुर: जिले के गगहा इलाके के मिश्रौली गांव में रविवार की दोपहर में चुनावी रंजिश में दर्जनों की संख्या में जुटे दबंगों ने गांव निवासी भाजपा नेता के घर पर धावा बोल दिया. उनके परिवारीजनों की पिटाई करने के साथ ही घर पर जमकर पत्थरबाजी की. घटना से भाजपा नेता का पूरा घर दहशत में है. पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

भाजपा नेता के घर पर पत्थरबाजी
मिश्रौली गांव निवासी भाजपा के बांसगांव लोक सभासंयोजक नित्यानंद मिश्र के बेटे क तिलक था. घर पर ही कोविड गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही चुनावी रंजिश को लेकर उनके गांव के ही कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. मना करने पर आग बबूला हो गए. दोपहर में सभी लोग घर के बारामदे में बैठे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने उनके घर पर पत्थरबाजी करते हुए धावा बोल दिया. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक मनबढ़ उनके घर में घुसकर उनके तथा उनके परिवार पर टूट पड़े और बुरी तरह पिटने लगे. किसी तरह घर में भागकर घर के लोगों जान बचाई. वहीं दबंगों ने जाते समय घर में भी जमकर तोड फोड़ की. साथ ही उनके बेटे की हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें-रोहिणी नदी में मिली महिला और उसके दो बच्‍चों की लाश, इलाके में सनसनी

इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा नेता ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व क्षेत्राधिकारी बांसगांव को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. भाजपा नेता ने चार नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ गगहा थाने पर तहरीर दी है. साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.