गोरखपुर: जिले के गगहा इलाके के मिश्रौली गांव में रविवार की दोपहर में चुनावी रंजिश में दर्जनों की संख्या में जुटे दबंगों ने गांव निवासी भाजपा नेता के घर पर धावा बोल दिया. उनके परिवारीजनों की पिटाई करने के साथ ही घर पर जमकर पत्थरबाजी की. घटना से भाजपा नेता का पूरा घर दहशत में है. पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
भाजपा नेता के घर पर पत्थरबाजी
मिश्रौली गांव निवासी भाजपा के बांसगांव लोक सभासंयोजक नित्यानंद मिश्र के बेटे क तिलक था. घर पर ही कोविड गाइड लाइन के अनुसार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तिलक समारोह के दौरान ही चुनावी रंजिश को लेकर उनके गांव के ही कुछ लोग गाली गलौज करने लगे. मना करने पर आग बबूला हो गए. दोपहर में सभी लोग घर के बारामदे में बैठे थे. इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में लाठी-डंडे से लैस दबंगों ने उनके घर पर पत्थरबाजी करते हुए धावा बोल दिया. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते तब तक मनबढ़ उनके घर में घुसकर उनके तथा उनके परिवार पर टूट पड़े और बुरी तरह पिटने लगे. किसी तरह घर में भागकर घर के लोगों जान बचाई. वहीं दबंगों ने जाते समय घर में भी जमकर तोड फोड़ की. साथ ही उनके बेटे की हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें-रोहिणी नदी में मिली महिला और उसके दो बच्चों की लाश, इलाके में सनसनी
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा नेता ने इसकी सूचना गगहा पुलिस व क्षेत्राधिकारी बांसगांव को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की. भाजपा नेता ने चार नामजद सहित सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ गगहा थाने पर तहरीर दी है. साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.