ETV Bharat / state

बॉलीवुड सितारों से सजेगी गोरखपुर महोत्सव की शाम, गीत संगीत संग मनोरंजन का भरपूर इंतजाम - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. इस बार का यह आयोजन बेहद ही खास होने वाला है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2024, 7:58 AM IST

गोरखपुर: 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर शहर में बॉलीवुड हस्तियों का धमाल मचेगा. गोरखपुर महोत्सव के मंच से उदित नारायण, बी प्राक, जुबिन नौटियाल, सुरेश वाडेकर, श्रेया घोषाल समेत गीत संगीत की दुनिया से जुड़े, यह कलाकार लोगों में उत्साह और उमंग भरने का कार्य करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भोजपुरी संगीत, काव्य पाठ और विभिन्न आयोजनों से गोरखपुर महोत्सव को खास बनाने का, आयोजक मंडल प्रयास करेगा.

संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री, जयवीर सिंह के हाथों होगा तो समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी की शाम को करेंगे. समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के नेतृत्व में बैठक करने के बाद कलाकारों के नाम और आयोजन के प्रमुख बिंदुओं को फाइनल किया गया है. वर्ष 2017 से शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव इस बार भी बेहद खास होने वाला है. यह आयोजन कुल सात दिन तक चलेगा जिसमें क्राफ्ट मेला और विज्ञान प्रदर्शनी भी लगेगी.


क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र मिश्र ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट, दूसरे दिन भोजपुरी नाइट और अंतिम दिन यानी कि तीसरे दिन होने वाली भजन संध्या और बॉलीवुड नाइट के लिए, कलाकारों के नाम पर मोहर लगी है. इनसे संपर्क भी हुआ है और उन्होंने अपनी सहमति दी है. युवाओं के पसंदीदा कलाकार जुबिन नौटियाल और तेरी मिट्टी में मिल जावा फेम के गायक बी प्राक, महोत्सव को अपने गीत संगीत से खास बनाएंगे. वही भजन संध्या के लिए सुरेश वाडेकर और तृप्ति शाक्या के नाम पर महोत्सव समिति ने विचार किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों के अलावा भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर के बीजेपी सांसद, रवि किशन शुक्ला भी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे जो गोरखपुर वीडियो के लिए अनूठा आयोजन होगा.


यह आयोजन रामगढ़ किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होगा. महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम दिखाई देगा. महोत्सव को लेकर विभिन्न स्कूलों में छात्रों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं. इसके विजेता छात्रों को मंच से पुरस्कृत भी किया जाएगा. शिल्प मेला भी आयोजित होगा तो पेंटिंग और डॉग कंपटीशन भी लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा. हॉट एयर बैलून, रामगढ़ ताल में पहली बार नौकायन, साइकिलिंग, शूटिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं महोत्सव का हिस्सा होंगी.

गोरखपुर: 11 से 13 जनवरी तक गोरखपुर शहर में बॉलीवुड हस्तियों का धमाल मचेगा. गोरखपुर महोत्सव के मंच से उदित नारायण, बी प्राक, जुबिन नौटियाल, सुरेश वाडेकर, श्रेया घोषाल समेत गीत संगीत की दुनिया से जुड़े, यह कलाकार लोगों में उत्साह और उमंग भरने का कार्य करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में भोजपुरी संगीत, काव्य पाठ और विभिन्न आयोजनों से गोरखपुर महोत्सव को खास बनाने का, आयोजक मंडल प्रयास करेगा.

संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय के सौजन्य से आयोजित होने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री, जयवीर सिंह के हाथों होगा तो समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी की शाम को करेंगे. समारोह को सफल और भव्य बनाने के लिए मंडलायुक्त अनिल ढींगरा के नेतृत्व में बैठक करने के बाद कलाकारों के नाम और आयोजन के प्रमुख बिंदुओं को फाइनल किया गया है. वर्ष 2017 से शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव इस बार भी बेहद खास होने वाला है. यह आयोजन कुल सात दिन तक चलेगा जिसमें क्राफ्ट मेला और विज्ञान प्रदर्शनी भी लगेगी.


क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र मिश्र ने बताया कि महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड नाइट, दूसरे दिन भोजपुरी नाइट और अंतिम दिन यानी कि तीसरे दिन होने वाली भजन संध्या और बॉलीवुड नाइट के लिए, कलाकारों के नाम पर मोहर लगी है. इनसे संपर्क भी हुआ है और उन्होंने अपनी सहमति दी है. युवाओं के पसंदीदा कलाकार जुबिन नौटियाल और तेरी मिट्टी में मिल जावा फेम के गायक बी प्राक, महोत्सव को अपने गीत संगीत से खास बनाएंगे. वही भजन संध्या के लिए सुरेश वाडेकर और तृप्ति शाक्या के नाम पर महोत्सव समिति ने विचार किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय कलाकारों के अलावा भोजपुरी फिल्मों के स्टार और गोरखपुर के बीजेपी सांसद, रवि किशन शुक्ला भी महोत्सव में अपनी प्रस्तुति देंगे जो गोरखपुर वीडियो के लिए अनूठा आयोजन होगा.


यह आयोजन रामगढ़ किनारे चंपा देवी पार्क और नुमाइश ग्राउंड में आयोजित होगा. महोत्सव में कला, संस्कृति और खेल का संगम दिखाई देगा. महोत्सव को लेकर विभिन्न स्कूलों में छात्रों के बीच कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं. इसके विजेता छात्रों को मंच से पुरस्कृत भी किया जाएगा. शिल्प मेला भी आयोजित होगा तो पेंटिंग और डॉग कंपटीशन भी लोगों को अपनी और आकर्षित करेगा. हॉट एयर बैलून, रामगढ़ ताल में पहली बार नौकायन, साइकिलिंग, शूटिंग जैसी कई प्रतियोगिताएं महोत्सव का हिस्सा होंगी.

ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद आरएसएस व भाजपा का खास मास्टर प्लान, देशभर में चलेगा ऐसा अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.