ETV Bharat / state

खाकी हो या खादी, अपराध में लिप्त हैं तो योगी सरकार में उसका बचना मुश्किल :BJP प्रदेश प्रवक्ता - businessman murdered in gorakhpur

भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत गोरखपुर जिले के मीडिया प्रभारियों को मीडिया की कार्यशैली समझाने आए राकेश त्रिपाठी ने इटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि योगी सरकार में अपराध करने वाला चाहे खाकी से जुड़ा हो या खादी से, वह कार्रवाई से बच नहीं सकता.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 10:02 AM IST

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में अपराध करने वाला चाहे खाकी से जुड़ा हो या खादी से, वह कार्रवाई से बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम से भलीभांति अवगत है. इसलिए चाहे लखीमपुर की घटना हो या फिर गोरखपुर में व्यापारी की हुई हत्या का मामला. इससे जो भी जुड़ा होगा वह बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपना काम करेगा. राकेश त्रिपाठी गोरखपुर के दौरे पर थे और पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत गोरखपुर जिले के मीडिया प्रभारियों को मीडिया की कार्यशैली समझाने आए थे. जिससे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ा सके और विरोधियों के किसी भी आरोप का जवाब भी.





राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. करोड़ों कार्यकर्ता इसकी ताकत हैं. उत्तर प्रदेश में जब उनके सदस्यों की संख्या करीब दो करोड़ थी तो बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. पार्टी ने आगामी महीने में सदस्यता अभियान को तेजी के साथ बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या 4 करोड़ तक जाएगी. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी किस ग्राफ की छुएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी के हजारों हजार बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य हैं. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर, पार्षदगण की संख्या भी पर्याप्त है, जो योगी सरकार की कार्यशैली और विकास की नीतियों को जन-जन तक ले जाएंगे और एक बार फिर प्रदेश में कमल खिला कर बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

लखीमपुर की घटना को लेकर विरोधियों दलों के तेवर पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी घटना में राजनीतिक माहौल तैयार करने से कई तरह की भावनाएं भड़कती हैं. विरोधी दल के नेताओं को इसलिए वहां जाने से रोका गया जिससे किसी भी प्रकार के दंगे फसाद न हों और पीड़ित को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी हुए हैं उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है, विपक्ष न्याय पर भरोसा रखें जांच होगी जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.




राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह पहली बार है कि उनकी पार्टी जिला के विभिन्न मंडलों पर अपने मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति करके अपने अभियान को तेज करने में जुटी हुई है. प्रदेश के 1918 मंडलों में मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं. उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य सही ढंग से कर सकें. उसे मीडिया से साझा करने का काम कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में घटनाएं और सांप्रदायिक दंगे किस तरह से हुए हैं यह प्रदेश की जनता ने देखा है. विपक्ष इसमें अपनी राजनीति चमकाने का काम किया. यही वजह है कि जो भी घटनाएं आज हो रही हैं उसमें वह अपनी राजनीति करना चाहता है. लेकिन प्रदेश की योगी सरकार में राजनीति के नाम पर किसी को माहौल खराब करने का अवसर नहीं दिया जाएगा, कार्रवाई जिसके खिलाफ भी हो रही है वह बीजेपी नहीं कर रही बल्कि सरकार और कानून के हिसाब से हो रही है. विरोधी दल के लोग चाहे जो भी आरोप लगाएं.

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार में अपराध करने वाला चाहे खाकी से जुड़ा हो या खादी से, वह कार्रवाई से बच नहीं सकता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता अपराधियों के खिलाफ योगी सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम से भलीभांति अवगत है. इसलिए चाहे लखीमपुर की घटना हो या फिर गोरखपुर में व्यापारी की हुई हत्या का मामला. इससे जो भी जुड़ा होगा वह बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपना काम करेगा. राकेश त्रिपाठी गोरखपुर के दौरे पर थे और पार्टी द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के तहत गोरखपुर जिले के मीडिया प्रभारियों को मीडिया की कार्यशैली समझाने आए थे. जिससे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी गतिविधियों को मीडिया के माध्यम से आगे बढ़ा सके और विरोधियों के किसी भी आरोप का जवाब भी.





राकेश त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. करोड़ों कार्यकर्ता इसकी ताकत हैं. उत्तर प्रदेश में जब उनके सदस्यों की संख्या करीब दो करोड़ थी तो बीजेपी ने 2017 के चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की थी. पार्टी ने आगामी महीने में सदस्यता अभियान को तेजी के साथ बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. उम्मीद की जा रही है कि यह संख्या 4 करोड़ तक जाएगी. ऐसे में सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले चुनाव में बीजेपी किस ग्राफ की छुएगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बीजेपी के हजारों हजार बीडीसी और जिला पंचायत सदस्य हैं. साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष और महापौर, पार्षदगण की संख्या भी पर्याप्त है, जो योगी सरकार की कार्यशैली और विकास की नीतियों को जन-जन तक ले जाएंगे और एक बार फिर प्रदेश में कमल खिला कर बीजेपी की सरकार बनाएंगे.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी

लखीमपुर की घटना को लेकर विरोधियों दलों के तेवर पर राकेश त्रिपाठी ने कहा कि ऐसी घटना में राजनीतिक माहौल तैयार करने से कई तरह की भावनाएं भड़कती हैं. विरोधी दल के नेताओं को इसलिए वहां जाने से रोका गया जिससे किसी भी प्रकार के दंगे फसाद न हों और पीड़ित को न्याय मिले. उन्होंने कहा कि जो भी आरोपी हुए हैं उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है, विपक्ष न्याय पर भरोसा रखें जांच होगी जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.




राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यह पहली बार है कि उनकी पार्टी जिला के विभिन्न मंडलों पर अपने मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति करके अपने अभियान को तेज करने में जुटी हुई है. प्रदेश के 1918 मंडलों में मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं. उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिससे वह पार्टी की नीति और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य सही ढंग से कर सकें. उसे मीडिया से साझा करने का काम कर सकें. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में घटनाएं और सांप्रदायिक दंगे किस तरह से हुए हैं यह प्रदेश की जनता ने देखा है. विपक्ष इसमें अपनी राजनीति चमकाने का काम किया. यही वजह है कि जो भी घटनाएं आज हो रही हैं उसमें वह अपनी राजनीति करना चाहता है. लेकिन प्रदेश की योगी सरकार में राजनीति के नाम पर किसी को माहौल खराब करने का अवसर नहीं दिया जाएगा, कार्रवाई जिसके खिलाफ भी हो रही है वह बीजेपी नहीं कर रही बल्कि सरकार और कानून के हिसाब से हो रही है. विरोधी दल के लोग चाहे जो भी आरोप लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.