गोरखपुर: मोदी सरकार के किसान बिल का विरोध कर रहे राजनीतिक दल के नेताओं को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की गोरखपुर इकाई ने मंगलवार को बड़ा संदेश देने का काम किया है. जिले के खोराबार ब्लॉक के गहिरा ग्राम सभा में बीजेपी ने किसान शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया. इसके माध्यम से किसान बिल को किसानों के लिए बहुत ही लाभकारी बताया गया. इस अवसर पर ट्रैक्टरों का पूजन करके ऐसे विरोधियों का मुंह बंद करने का काम किया गया, जिन्होंने खेती-बाड़ी के इस आधुनिक साधन को विरोध में फूंकने का कार्य किया था. इस अवसर पर 56 टोले के इस ग्राम सभा से तमाम किसान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा के विधायक विपिन सिंह शामिल हुए. उन्होंने ट्रैक्टरों का पूजन किया और कहा कि पुराने समय में खेती-बाड़ी, हल-बैल से हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान समय में हर किसान ट्रैक्टर से ही जुताई-बुवाई कर रहा है. ऐसे में ट्रैक्टर किसानों के लिए पूजनीय है, विश्वकर्मा भगवान का रूप हैं. विरोधी दल के लोग किसानों को बहकाने के लिए ट्रैक्टर तक को आग के हवाले कर दे रहे हैं. बीजेपी इन शस्त्रों का सम्मान करती है, क्योंकि यह किसानों के खेत में अन्न उगाने का कार्य करता है.
कार्यक्रम के आयोजक किसान मोर्चा के महानगर अध्यक्ष बीके राय ने कहा कि कोई भी किसान अपने कृषि यंत्रों को जलाने का कार्य नहीं करेगा, जो उसके लिए अन्य पैदा करता हो. ऐसी मानसिकता के लोग किसान हितैषी नहीं हो सकते.