ETV Bharat / state

योगी सरकार में प्रदेश में हुई रिकॉर्ड धान की खरीद: कृषि मंत्री - गोरखपुर न्यूज

गोरखपुर पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि योगी सरकार में प्रदेश में रिकॉर्ड धान की खरीद हुई है. पूर्व की सपा की सरकार में किसान धान की खरीद को लेकर भटकते थे. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में 2.5 लाख तो वहीं योगी सरकार में 11 लाख किसान क्रय केंद्र तक धान बेचने के लिए पहुंचे.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 1:50 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 2:09 AM IST

गोरखपुर: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जो किसान सपा की सरकार में बिचौलियों के बीच फंस कर क्रय केंद्रों पर नहीं जाते थे, वह योगी सरकार में क्रय केंद्रों पर अपना धान-गेंहू बेचने बेधड़क पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की बात करें तो करीब 11 लाख किसानों ने अब तक क्रय केंद्रों पर अपना धान बेचा है, जबकि सपा सरकार में यह आंकड़ा 2.50 लाख किसानों से अधिक का कभी हुआ ही नहीं.

मीडिया से बात करते कृषि मंत्री.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह सब केंद्र की मोदी सरकार की सफल किसान नीति और प्रदेश की योगी सरकार के सफल क्रियान्वयन का नतीजा है. बता दें कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

आजादी के 70 वर्षों में सबसे ज्यादा धान की खरीद 2020-21 में हुई
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों में केंद्र और प्रदेश की सरकार भरोसा जगाने में कामयाब रही है, जिसका नतीजा है कि अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि एमएसपी के आधार पर योगी सरकार ने पिछले 70 वर्षों के खरीद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक 57 लाख 34 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है, जिसकी कीमत 10 हजार 725 करोड़ है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खरीद का लक्ष्य 127 प्रतिशत से भी ज्यादा है. उन्होंने किसान सम्मान निधि की बात करते हुए कहा कि गोरखपुर की धरती से पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरुआत की थी, जिसमें अब तक यूपी में 2 करोड़ 32 हजार से ज्यादा किसानों में 28 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 22 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद ज्यादा हुई है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उन्हें न तो खाद की कमी होगी और न ही बीज की. साथ ही कृषि यंत्रों की उपलब्धता और सब्सिडी देने में भी सरकार किसानों के साथ खड़ी है.

विरोधियों ने किसानों के साथ छल किया
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को एक ऐसे वर्ग की साजिश बताया जो राजनीति रूप से हताश और निराश हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के लोग बताएं कि उन्होंने किसान हित में कौन से ऐसे कदम उठाए, जिससे किसानों की आमदनी और उन्हें सुरक्षा मिली हो. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि देने का जो काम मोदी सरकार कर रही है, वह पिछली सरकारों ने भी किया होता तो आज देश का किसान बदहाल और आर्थिक बदहाली से न जूझता.

धान-गेहूं की MSP मोदी सरकार के 5 वर्षों में 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल के दौरान धान की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया तो गेंहू में भी 550 रुपये तक इजाफा हुआ. इसके साथ दलहन और तिलहन की फसलों में लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को योगी और मोदी सरकार ने जो करोड़ों रुपये का भुगतान किया वह पिछली सरकारों का बकाया था.

गोरखपुर: प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि जो किसान सपा की सरकार में बिचौलियों के बीच फंस कर क्रय केंद्रों पर नहीं जाते थे, वह योगी सरकार में क्रय केंद्रों पर अपना धान-गेंहू बेचने बेधड़क पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस वर्ष की बात करें तो करीब 11 लाख किसानों ने अब तक क्रय केंद्रों पर अपना धान बेचा है, जबकि सपा सरकार में यह आंकड़ा 2.50 लाख किसानों से अधिक का कभी हुआ ही नहीं.

मीडिया से बात करते कृषि मंत्री.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह सब केंद्र की मोदी सरकार की सफल किसान नीति और प्रदेश की योगी सरकार के सफल क्रियान्वयन का नतीजा है. बता दें कि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कृषि क्षेत्र में राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की.

आजादी के 70 वर्षों में सबसे ज्यादा धान की खरीद 2020-21 में हुई
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि किसानों में केंद्र और प्रदेश की सरकार भरोसा जगाने में कामयाब रही है, जिसका नतीजा है कि अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. मंत्री ने कहा कि एमएसपी के आधार पर योगी सरकार ने पिछले 70 वर्षों के खरीद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब तक 57 लाख 34 हजार मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदा जा चुका है, जिसकी कीमत 10 हजार 725 करोड़ है.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि खरीद का लक्ष्य 127 प्रतिशत से भी ज्यादा है. उन्होंने किसान सम्मान निधि की बात करते हुए कहा कि गोरखपुर की धरती से पीएम मोदी ने 24 फरवरी 2019 को इस योजना की शुरुआत की थी, जिसमें अब तक यूपी में 2 करोड़ 32 हजार से ज्यादा किसानों में 28 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 22 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद ज्यादा हुई है. उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में उन्हें न तो खाद की कमी होगी और न ही बीज की. साथ ही कृषि यंत्रों की उपलब्धता और सब्सिडी देने में भी सरकार किसानों के साथ खड़ी है.

विरोधियों ने किसानों के साथ छल किया
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने देश में चल रहे किसान आंदोलन को एक ऐसे वर्ग की साजिश बताया जो राजनीति रूप से हताश और निराश हो गए हैं. उन्होंने कहा कि विरोधी दल के लोग बताएं कि उन्होंने किसान हित में कौन से ऐसे कदम उठाए, जिससे किसानों की आमदनी और उन्हें सुरक्षा मिली हो. उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि देने का जो काम मोदी सरकार कर रही है, वह पिछली सरकारों ने भी किया होता तो आज देश का किसान बदहाल और आर्थिक बदहाली से न जूझता.

धान-गेहूं की MSP मोदी सरकार के 5 वर्षों में 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ी
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मोदी सरकार ने पांच साल के दौरान धान की MSP में 500 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा किया तो गेंहू में भी 550 रुपये तक इजाफा हुआ. इसके साथ दलहन और तिलहन की फसलों में लाभ दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को योगी और मोदी सरकार ने जो करोड़ों रुपये का भुगतान किया वह पिछली सरकारों का बकाया था.

Last Updated : Jan 13, 2021, 2:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.