ETV Bharat / state

गोरखपुर: अदबो एहतराम के साथ निकाला गया 8वीं मोहर्रम का जुलूस - eighth moharram procession

गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में 8वीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस-प्रशासन के निगरानी में अदबो एहतराम से निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा-व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए थे.

गोरखपुर में आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया.
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 10:01 AM IST

गोरखपुर: जनपद के नगर पंचायत पिपराइच में 8वीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस-प्रशासन के निगरानी में अदबो एहतराम से निकाला गया. जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होकर चबूतरे पर पहुंचा. इस दौरान अकीदतमंद या हसन या हुसैन सोहदा-ए-कर्बला आदि जैसे नारों का श्लोगन कर रहे थे.

आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया.
अरबी कैलेंडर के मुताबिक मोहर्रम हिजरी का पहला महीना है. पहली मोहर्रम से लेकर 10वीं मुहर्रम तक सोहदा-ए-कर्बला की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय के सर्वश्रेष्ठ पैगंबर हुजूर सरकार दोआलम सल्लल्लाहो ताला अलैहिवसल्म के नवासे इमाम हुसैन की शहादत इसी माह के 10वीं मुहर्रम को हुई थी.

हजरते इमाम हुसैन मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के साहबजादी फातमा जोहरा के छोटे बेटे हैं. उन्होंने इस्लाम की अजमत के खातिर यजीद के जुल्मो सितम के आगे नहीं झूके और राहे खुदा में अपने सर को कटा दिया और कौम के लोगों को अपने इस्लाम के खातिर कुर्बान होने की प्रेणा दी. इस महीने में उनकी याद को ताजा करने के लिए मोहर्रम का मातम मनाया जाता है.

इसी क्रम में जनपद के पिपराइच क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने 8वीं मुहर्रम का जुलूस रविवार की देर रात्रि चबूतरे से सजाधजा कर निकाला. जुलूस अपने रवायत के साथ परम्परागत रास्ते होते हुए प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थान चबूतरे पर पहुंच कर समाप्त हो गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिपराइच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के जवान कदम-कदम पर निगरानी कर रहे थे.

जुलूस में युवा वर्ग के लोग या हुसैन या हसन सोदा-ए-कर्बला इस्लाम का दामन नही छोड़ेंगे आदि नारों का श्लोगन कर रहे थे, जिससे आसपास का वातावरण हुसैन के नारों से गुंजायमान हो गया. जुलूस के आगे घुड़सवारों ने परचम इस्लाम को लेकर लहरा रहे थे. वहीं लाठी अखाड़ा के नौजवान लाठी खेल का करतब दिखा रहे थे.

गोरखपुर: जनपद के नगर पंचायत पिपराइच में 8वीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस-प्रशासन के निगरानी में अदबो एहतराम से निकाला गया. जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होकर चबूतरे पर पहुंचा. इस दौरान अकीदतमंद या हसन या हुसैन सोहदा-ए-कर्बला आदि जैसे नारों का श्लोगन कर रहे थे.

आठवीं मोहर्रम का जुलूस निकाला गया.
अरबी कैलेंडर के मुताबिक मोहर्रम हिजरी का पहला महीना है. पहली मोहर्रम से लेकर 10वीं मुहर्रम तक सोहदा-ए-कर्बला की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय के सर्वश्रेष्ठ पैगंबर हुजूर सरकार दोआलम सल्लल्लाहो ताला अलैहिवसल्म के नवासे इमाम हुसैन की शहादत इसी माह के 10वीं मुहर्रम को हुई थी.

हजरते इमाम हुसैन मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के साहबजादी फातमा जोहरा के छोटे बेटे हैं. उन्होंने इस्लाम की अजमत के खातिर यजीद के जुल्मो सितम के आगे नहीं झूके और राहे खुदा में अपने सर को कटा दिया और कौम के लोगों को अपने इस्लाम के खातिर कुर्बान होने की प्रेणा दी. इस महीने में उनकी याद को ताजा करने के लिए मोहर्रम का मातम मनाया जाता है.

इसी क्रम में जनपद के पिपराइच क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने 8वीं मुहर्रम का जुलूस रविवार की देर रात्रि चबूतरे से सजाधजा कर निकाला. जुलूस अपने रवायत के साथ परम्परागत रास्ते होते हुए प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थान चबूतरे पर पहुंच कर समाप्त हो गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिपराइच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के जवान कदम-कदम पर निगरानी कर रहे थे.

जुलूस में युवा वर्ग के लोग या हुसैन या हसन सोदा-ए-कर्बला इस्लाम का दामन नही छोड़ेंगे आदि नारों का श्लोगन कर रहे थे, जिससे आसपास का वातावरण हुसैन के नारों से गुंजायमान हो गया. जुलूस के आगे घुड़सवारों ने परचम इस्लाम को लेकर लहरा रहे थे. वहीं लाठी अखाड़ा के नौजवान लाठी खेल का करतब दिखा रहे थे.

Intro:गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत पिपराइच में आठवीं मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन के निगरानी में अदबो एहतराम से निकाला गया. जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से होकर चबूतरे पर पहुंचा. इस दौरान अकीदतमंद या हसन या हुसैन सोहदा ए कर्बला आदि जैसे नारों का श्लोगन कर रहे थे.
Body:पिपराइच गोरखपुर: अरबी कैलेंडर के मुताबिक मोहर्रम हिजरी का पहला महीना है. पहली मोहर्रम से लेकर दसवीं मुहर्रम तक सोहदा ए कर्बला की याद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. बता दें कि मुस्लिम समुदाय के सर्वश्रेष्ठ पैगंबर हुजूर सरकार दोआलम सल्लल्लाहो ताला अलैहिवसल्म के नवासे इमाम हुसैन की शहादत इसी माह के दसवीं मुहर्रम को हुआ था. हजरते इमाम हुसैन मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के साहबजादी फातमा जोहरा के छोटे बेटे है। उन्होंने इस्लाम की अजमत के खातिर यजीद के जुल्मो सितम के आगे नहीं झूके और राहे खुदा में अपने सर को कटा दिया और कौम के लोगों को अपने इस्लाम के खातिर कुर्बान होने की प्रेणा दिया. इस महीने में उनकी याद को ताजा करने के लिए मोहर्रम का मातम मनाया जाता है.
Conclusion:इसी क्रम में जनपद के पिपराइच क्षेत्र के विभिन्न गांव में मुस्लिम समुदाय के अकीदतमंदों ने आठवीं मुहर्रम का जुलूस रविवार की देर रात्रि चबूतरे से सजाधजा कर निकाला. जुलूस अपने रवायत के साथ परमपरागत रास्ता होते हुए प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थान चबूतरे पर पहुंच कर समाप्त हो गया. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पिपराइच थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के जवान कदम कदम पर निगरानी कर रहे थे.जुलूस में युवा वर्ग के लोग या हुसैन या हसन सोदाए कर्बला इस्लाम का दामन नही छोड़ेंगे आदि नारों का श्लोगन कर रहे थे. जिससे आसपास का वातावरण हुसैन के नारों से गुंजायमान हो गया. जुलूस के आगे घुड़सवारों ने परचम इस्लाम को लेकर लहरा रहे थे. वही लाठी अखाड़ा के अखाड़ा के नौजवान लाठी खेल का करतब दिखा रहे थे रोशनी का भरपूर इंतजाम किया गया था

रफ़ीउल्लाह अंसारी 83181038
Etv भारत पिपराइच गोरखपुर



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.