ETV Bharat / state

सरयू तट पर हुआ पूर्व मंत्री विनोद कुमार का अंतिम संस्कार, भाजपा सांसद ने दिया कंधा

पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की अंतिम यात्रा में भाजपा सांसद समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने पूर्व मंत्री की अर्थी को कंधा देकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

भाजपा सांसद ने  विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की अर्थी को दिया कंधा.
भाजपा सांसद ने विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह की अर्थी को दिया कंधा.
author img

By

Published : May 8, 2021, 6:26 AM IST

Updated : May 8, 2021, 6:32 AM IST

गोंडा: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया. वे हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. पंडित सिंह के निधन से पूरा जिला शोक में डूब गया. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया. उनकी मृत्यु पर राजनीतिक धुर विरोधी रहे नेता सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए देखे गए. अयोध्या के सरयू तट पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में नेताओं व कार्यकताओं ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह

समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे पूर्वमंत्री

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे. परिस्थियां चाहे जो आईं हों, लेकिन उन्होंने पार्टी का दामन कभी नहीं छोड़ा. राजनीति में तमाम उनके प्रशंसक और विरोधी भी थे. पक्के समाजवादी नेताओं में उनकी गिनती होती थी. जानकार बताते हैं कि उनमें बच्चे, बुजुर्ग, गरीब और मजलूमों सबके बीच बराबरी के भाव से मिलने की शैली थी. उनके निधन से लोगों की आंखे नम हो गईं.

दिवंगत पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह.
दिवंगत पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से जंग हार गए पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह

सांसद सहित परिवारीजनों ने दिया कंधा

अयोध्या स्थित सरयू घाट पर पार्थिव शरीर पहुंचने पर खुद कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अर्थी को कंधा दिया. लगभग शाम 6 बजे उनके पुत्र डॉक्टर अभिषेक सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नम आंखों से पुण्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

गोंडा: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया. वे हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनका लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था. पंडित सिंह के निधन से पूरा जिला शोक में डूब गया. उनके निधन पर समाजवादी पार्टी समेत अन्य दलों के वरिष्ठ नेताओं ने शोक व्यक्त किया. उनकी मृत्यु पर राजनीतिक धुर विरोधी रहे नेता सोशल मीडिया पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए देखे गए. अयोध्या के सरयू तट पर उनके अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में नेताओं व कार्यकताओं ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी.

भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह
भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह

समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे पूर्वमंत्री

पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह समाजवादी पार्टी के बडे़ नेताओं में शुमार थे. परिस्थियां चाहे जो आईं हों, लेकिन उन्होंने पार्टी का दामन कभी नहीं छोड़ा. राजनीति में तमाम उनके प्रशंसक और विरोधी भी थे. पक्के समाजवादी नेताओं में उनकी गिनती होती थी. जानकार बताते हैं कि उनमें बच्चे, बुजुर्ग, गरीब और मजलूमों सबके बीच बराबरी के भाव से मिलने की शैली थी. उनके निधन से लोगों की आंखे नम हो गईं.

दिवंगत पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह.
दिवंगत पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह.

इसे भी पढ़ें-कोरोना से जंग हार गए पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह

सांसद सहित परिवारीजनों ने दिया कंधा

अयोध्या स्थित सरयू घाट पर पार्थिव शरीर पहुंचने पर खुद कैसरगंज सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने अर्थी को कंधा दिया. लगभग शाम 6 बजे उनके पुत्र डॉक्टर अभिषेक सिंह ने पिता को मुखाग्नि दी. सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने नम आंखों से पुण्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना एवं दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की.

Last Updated : May 8, 2021, 6:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.