गोण्डा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कपड़ा व्यवसायी से लॉटरी का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक लाख 60 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल फोन और तीन मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई करने में जुटी है.
जानें क्या है पूरा मामला
जिले में छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते तीन अप्रैल को कपड़ा व्यवसायी वसीउल्लाह पुत्र चम्मल निवासी दौलतपुर माफी से 10 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर ठग गिरोह ने एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली थी, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी. इस पर छपिया पुलिस अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़े:- बांदा जेल में रातें काट चुके हैं कई खूंखार अपराधी और रसूखदार नेता
इस मामले में छपिया व एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें आरोपी अब्दुल अलीम के पास से 1 लाख 25 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल, अभियुक्त दीपू पाण्डेय के कब्जे से 30 हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल व आरोपी समरथ सिंह के पास से पांच हजार रुपये नकद, एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.
सीओ सदर ने किया खुलासा
सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने खुलासा करते हुए बताया कि छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते तीन अप्रैल को एक व्यक्ति से 10 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर एक लाख 60 हजार रुपये की ठगी की गई थी, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की थी. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लाख 60 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल व मोटरसाइकिल बरामद कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.