गोंडा: भारतीय कुश्ती संघ में चल रहे घमासान के बीच सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी के बाद फेडरेशन के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट कर लोगों से आपत्तिजनक टिप्पणी से दूर रहने की अपील की है. सांसद ने अपने समर्थकों से अनुरोध करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों के आपत्तिजनक स्लोगन, ग्राफिक्स, हैशटैग की जानकारी मिली है. ऐसी पोस्ट पर किसी तरह का कोई मैसेज व प्रतिक्रिया न करें. समर्थकों को एक संदेश देते हुए सांसद ने लिखा है कि ऐसी पोस्ट ट्रेडस का वे खंडन करते है. उन्होंने कहा कि वे दल से बड़े नहीं हैं. उनका समर्पण व निष्ठा प्रमाणिक है. उन्होंने कहा कि उनके शुभचिंतक और समर्थक कृपया ऐसी पोस्ट से दूर रहें. साथ ही लाइक और कमेंट भी न करें.
भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर नामचीन मेडलिस्ट पहलवान फेडरेशन के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे थे. वहीं, बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के समर्थकों ने इस प्रोटेस्ट को यूपी बनाम हरियाणा बताकर तमाम आपत्तिजनक पोस्ट लिख डालीं. इसको लेकर रविवार को सांसद ने अपने समर्थकों से ट्वीट कर अपील की है. ऐसी पोस्ट कतई न करें, जिससे किसी राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन, संप्रदाय या किसी जाति धर्म की गरिमा को नुकसान पहुंचे. वहीं, WFI द्वारा विवाद मामले में जांच के आदेश के बाद फेडरेशन के पदाधिकारियों को हिदायत देते कहा कि जांच पूरी होने तक कहीं कोई बयान न दें.
भारतीय कुश्ती संघ द्वारा रविवार को तीन दिवसीय ओपन नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता व अयोध्या में होने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की AGM की बैठक को भी रद्द कर दिया गया था. दरअसल, रेसलिंग फेडरेशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर को निलंबित करते हुए फेडरेशन ने सभी कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. इस कारण नंदनी नगर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता से प्रतिभागी अपने वतन लौटे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: WFI Controversy : 6 बार सांसद, भारतीय कुश्ती संघ पर कब्जा, जानिए कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह