गोण्डा: त्योहारों को देखते हुए बाजारों में नकली मिठाई व मिलावटी खोवे बाजारों में धड़ल्ले से बिक रहे हैं. जिस पर नकेल कसने के लिए शनिवार को फूड सिक्योरिटी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने कई मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की.
इस दौरान नगर के बस स्टाफ चौराहे पर एक पिकअप वाहन पर लदी 20 क्विंटल मिलावटी मिठाई और इसे बनाने की सामग्री पकड़ी गई. यह मिठाई कानपुर से गोंडा में खपाने के लिए मंगाई गई थी.
FSDA ने की छापेमारी
- दीपावली का त्योहार आने में लगभग 1 हफ्ता बचा है.
- त्योहारों के मद्देनजर मिठाइयों की दुकान सजने लगी हैं.
- जिले में फूड सिक्योरिटी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम द्वारा शनिवार को संयुक्त छापेमारी की गई.
- छापेमारी में नगर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस स्टेशन पर एक पिकअप वाहन पर लदी 20 क्विंटल नकली मिठाइयां बरामद की गई.
- पकड़ी गई मिठाइयों को बाजार में बेचने के लिए मंगाया गया था.
- यह मिठाइयां पूरी तरह से मिलावटी हैं और इसकी कीमत लगभग एक लाख बताई जा रही है.
- मिठाइयों की सप्लाई कानपुर के शारदा इंटरप्राइजेज से की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें - ईटीवी भारत से बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष- प्रवचन कर रहे हैं CM योगी, जनता भेजेगी गोरखपुर