ETV Bharat / state

गोंडा में कोरोना पॉजिटिव 5 मरीजों की पुष्टि, संख्या हुई 60

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 60 हो गई है. वहीं कोरोना के 27 एक्टिव मामले हैं, जिनमें सभी का कोविड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

author img

By

Published : May 29, 2020, 8:38 AM IST

corona case in gonda
गोंडा में कोरोना मरीजों की संख्या 60 हुई

गोंडा: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. इनमें से 33 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 27 एक्टिव कोरोना मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुरुवार को देर शाम आई 100 जांच रिपोर्टों में 95 नमूने निगेटिव पाए गए, जबकि 5 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से चार जिले के कटरा बाजार, मुजेहना, रुपईडीह, झंझरी विकासखंड और एक व्यक्ति बस्ती का रहने वाला है.

बस्ती का युवक ट्रेन से गोंडा आया था और कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे क्वारंटाइन करते हुए उसकी सैंपलिंग कर जांच कराई गई थी. जिसके बाद गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि अब तक कुल 60 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 33 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोविड-19 लेवल वन पडरीकृपाल में 26 मरीज और कोविड-19 हॉस्पिटल एससीपीएम में एक मरीज का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- गोंडा में गेहूं खरीद की हकीकत जानने पहुंचे प्रमुख सचिव कृषि

गोंडा: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार देर शाम आई रिपोर्ट में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. इनमें से 33 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 27 एक्टिव कोरोना मरीजों का कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा है.

गुरुवार को देर शाम आई 100 जांच रिपोर्टों में 95 नमूने निगेटिव पाए गए, जबकि 5 नमूने पॉजिटिव मिले हैं. इनमें से चार जिले के कटरा बाजार, मुजेहना, रुपईडीह, झंझरी विकासखंड और एक व्यक्ति बस्ती का रहने वाला है.

बस्ती का युवक ट्रेन से गोंडा आया था और कोरोना के लक्षण दिखने पर उसे क्वारंटाइन करते हुए उसकी सैंपलिंग कर जांच कराई गई थी. जिसके बाद गुरुवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई. सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डीएम डॉ. नितिन बंसल ने बताया कि अब तक कुल 60 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 33 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोविड-19 लेवल वन पडरीकृपाल में 26 मरीज और कोविड-19 हॉस्पिटल एससीपीएम में एक मरीज का इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- गोंडा में गेहूं खरीद की हकीकत जानने पहुंचे प्रमुख सचिव कृषि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.