ETV Bharat / state

लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन - digital library at lal bahadur shastri

गोंडा में जिलाधिकारी ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कॉलेज के छात्र अध्यन कर अपना करियर बनाएंगे.

etv bharat
डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 8:05 PM IST

गोंडा: जिले के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में डीएम ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वाचनालय हॉल को पूर्व सांसद एवं प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह की स्मृति में हाईटेक और नवीनीकृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयशंकर तिवारी ने किया.

विद्यार्थी पढ़कर बनाएंगे करियर
जिलाधिकारी एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष मार्कंडेय शाही ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए वाई-फाई सुविधा से युक्त टैबलेट, कंप्यूटर सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों से सुसज्जित वाचनालय छात्रहित में तैयार किया गया है. इसमें विद्यार्थी पढ़ सकेंगे और अपने करियर का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत, पुस्तकालय समिति के संयोजक डॉ. आरएस सिंह सहित महाविद्यालय के सभी गुरुजन और पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में भी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 179 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन


पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने इस प्रकल्प की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह हाईटेक वाचनालय प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लिए उदाहरण बनेगा. महाविद्यालय प्रबंध समिति का यह कार्य विद्यार्थियों का भावी पथ प्रशस्त करेगा. उन्होंने यह भी सूचना दी कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के साथ-साथ पुलिस लाइन में विभिन्न रक्षा संबंधी भर्तियों की तैयारी करवाई जाएगी. इच्छुक विद्यार्थियों को शारीरिक दक्षता सहित सभी मानदंडों के लिए तैयार किया जाएगा.

महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने अपने पिता सत्यदेव सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि पुस्तकों में उनकी आत्मा बसती थी. वह निरंतर अध्ययन करते रहते थे. उनकी आकांक्षा के अनुरूप उनकी स्मृति में महाविद्यालय का यह वाचनालय विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बनाएगा.

हाईटेक सुविधा से लैस वाचनालय गौरवपूर्ण कदम
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने हाईटेक सुविधा से लैस वाचनालय के उद्घाटन को गौरवपूर्ण कहा. साथ ही महाविद्यालय के बहुमुखी विकास के लिए अध्यक्ष, प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ज्ञान प्राप्ति की दिशा में निरंतर संलग्न रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन करें. उमेश शाह ने महाविद्यालय में विकास के लिए सक्रिय पूरी टीम की सराहना की.

गोंडा: जिले के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज में डीएम ने डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वाचनालय हॉल को पूर्व सांसद एवं प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्यदेव सिंह की स्मृति में हाईटेक और नवीनीकृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. जयशंकर तिवारी ने किया.

विद्यार्थी पढ़कर बनाएंगे करियर
जिलाधिकारी एवं प्रबंध समिति के अध्यक्ष मार्कंडेय शाही ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए वाई-फाई सुविधा से युक्त टैबलेट, कंप्यूटर सहित विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं एवं पुस्तकों से सुसज्जित वाचनालय छात्रहित में तैयार किया गया है. इसमें विद्यार्थी पढ़ सकेंगे और अपने करियर का निर्माण कर सकेंगे. उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत, पुस्तकालय समिति के संयोजक डॉ. आरएस सिंह सहित महाविद्यालय के सभी गुरुजन और पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के संबंध में भी जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 179 करोड़ की योजनाओं का किया उद्घाटन


पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने इस प्रकल्प की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह हाईटेक वाचनालय प्रदेश के अन्य महाविद्यालयों के लिए उदाहरण बनेगा. महाविद्यालय प्रबंध समिति का यह कार्य विद्यार्थियों का भावी पथ प्रशस्त करेगा. उन्होंने यह भी सूचना दी कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के साथ-साथ पुलिस लाइन में विभिन्न रक्षा संबंधी भर्तियों की तैयारी करवाई जाएगी. इच्छुक विद्यार्थियों को शारीरिक दक्षता सहित सभी मानदंडों के लिए तैयार किया जाएगा.

महाविद्यालय की उपाध्यक्ष वर्षा सिंह ने अपने पिता सत्यदेव सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि पुस्तकों में उनकी आत्मा बसती थी. वह निरंतर अध्ययन करते रहते थे. उनकी आकांक्षा के अनुरूप उनकी स्मृति में महाविद्यालय का यह वाचनालय विद्यार्थियों के भविष्य को सुनहरा बनाएगा.

हाईटेक सुविधा से लैस वाचनालय गौरवपूर्ण कदम
महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने हाईटेक सुविधा से लैस वाचनालय के उद्घाटन को गौरवपूर्ण कहा. साथ ही महाविद्यालय के बहुमुखी विकास के लिए अध्यक्ष, प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह ज्ञान प्राप्ति की दिशा में निरंतर संलग्न रहकर महाविद्यालय का नाम रोशन करें. उमेश शाह ने महाविद्यालय में विकास के लिए सक्रिय पूरी टीम की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.