ETV Bharat / state

गांव में कोरोना संक्रमण से लगातार मौतें, सहमे ग्रामीण - कोरोना संक्रमण से गांवों में मौत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कोरोना संक्रमण गांवों तक पहुंच चुका है. मरने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, प्रशासन का दावा है कि घर-घर जाकर टेस्टिंग की जा रही है.

गोंडा
गोंडा
author img

By

Published : May 15, 2021, 9:29 PM IST

गोंडाः कोरोना की दूसरी लहर हर तरफ तबाही मचा रही है. जिले की बात करें तो न जाने कितने परिवार के बच्चों को कोरोना संक्रमण ने अनाथ बना दिया, न जाने कितने परिवार के सभी लोग काल के गाल में समा गए. हर दिन जनपद गोंडा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती दिख रही है. जिले के हलधरमऊ ब्लॉक के मोहम्मदपुर व हलधरमऊ गांव में लगभग दो दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं, जिनको बुखार, सर्दी खांसी की शिकायत है.

कोरोना संक्रमण
जानें, किस गांव में कोरोना कहर बरपा रहीकोरोना संक्रमण ने अब शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे दी है. जिले के हलधरमऊ ब्लॉक के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में कोरोना से मरने वाले ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 15 दिन के अंदर मरने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक पहुंच गई है. वहीं, इस गांव से दो किमी की दूरी पर हलधरमऊ गांव है. इस गांव में अबतक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी मौत के बाद गांव में मातमी माहौल है. बेहतर इलाज न मिलने की शिकायतवहीं, जब इन गावों में रहने वाले ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में लगातार मौत हो रही हैं . कुछ लोग बीमार भी हैं, जो इलाज करवा रहे हैं. सरकार सुविधाओं व इलाज देने के लिए कहती है लेकिन बेहतर इलाज न मिलने से लोग मर रहे हैं. हम लोग भी डरे सहमे हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजरें, वहां तक दिख रहे रेत में दबे शव


गांव में टीम लगाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का दावा
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही दावा कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ा है. ऐसे में निगरानी समितियों और आरआरटी टीम का गठन किया गया है और उन्हें क्रियाशील किया जा रहा है. इसमें अब क्षेत्रीय लेखपाल को भी जोड़ा गया है. क्षेत्र के सीएचसी पर वरिष्ठ अधिकारियों की नियमित मीटिंग की कराने और नियमित गांव में चेकिंग कराने का प्रयास किया जा रहा है. यह टीमें गांव में किट का वितरण करेंगी और जिन लोगों में सिम्टम होंगे उन्हें इलाज मुहैया कराएंगी.

गोंडाः कोरोना की दूसरी लहर हर तरफ तबाही मचा रही है. जिले की बात करें तो न जाने कितने परिवार के बच्चों को कोरोना संक्रमण ने अनाथ बना दिया, न जाने कितने परिवार के सभी लोग काल के गाल में समा गए. हर दिन जनपद गोंडा में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती दिख रही है. जिले के हलधरमऊ ब्लॉक के मोहम्मदपुर व हलधरमऊ गांव में लगभग दो दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हैं, जिनको बुखार, सर्दी खांसी की शिकायत है.

कोरोना संक्रमण
जानें, किस गांव में कोरोना कहर बरपा रहीकोरोना संक्रमण ने अब शहरों के बाद ग्रामीण इलाकों में दस्तक दे दी है. जिले के हलधरमऊ ब्लॉक के अंतर्गत मोहम्मदपुर गांव में कोरोना से मरने वाले ग्रामीणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बीते 15 दिन के अंदर मरने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक पहुंच गई है. वहीं, इस गांव से दो किमी की दूरी पर हलधरमऊ गांव है. इस गांव में अबतक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इतनी मौत के बाद गांव में मातमी माहौल है. बेहतर इलाज न मिलने की शिकायतवहीं, जब इन गावों में रहने वाले ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गांव में लगातार मौत हो रही हैं . कुछ लोग बीमार भी हैं, जो इलाज करवा रहे हैं. सरकार सुविधाओं व इलाज देने के लिए कहती है लेकिन बेहतर इलाज न मिलने से लोग मर रहे हैं. हम लोग भी डरे सहमे हैं.

इसे भी पढ़ेंः प्रयागराज में गंगा किनारे जहां तक जा रही नजरें, वहां तक दिख रहे रेत में दबे शव


गांव में टीम लगाकर लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने का दावा
जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही दावा कर रहे हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत चुनाव के बाद तेजी से संक्रमण बढ़ा है. ऐसे में निगरानी समितियों और आरआरटी टीम का गठन किया गया है और उन्हें क्रियाशील किया जा रहा है. इसमें अब क्षेत्रीय लेखपाल को भी जोड़ा गया है. क्षेत्र के सीएचसी पर वरिष्ठ अधिकारियों की नियमित मीटिंग की कराने और नियमित गांव में चेकिंग कराने का प्रयास किया जा रहा है. यह टीमें गांव में किट का वितरण करेंगी और जिन लोगों में सिम्टम होंगे उन्हें इलाज मुहैया कराएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.