ETV Bharat / state

गोण्डा ने लगाई ऑक्सीजन की गुहार, अयोध्या ने किया इनकार - अयोध्या में नहीं हो रही ऑक्सीजन की आपूर्ति

गोण्डा और अयोध्या जिले के बीच की रार अब कोरोना मरीजों की जान पर बन आई है. गोण्डा जिला प्रशासन ने 38 खाली सिलेंडरों को अयोध्या में भेजा था, लेकिन अयोध्या प्रशासन ने आपूर्ति करने से इनकार कर दिया.

अयोध्या ने कर दिया इनकार
अयोध्या ने कर दिया इनकार
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:23 AM IST

गोण्डा: जिला प्रशासन ने अयोध्या से ऑक्सीजन आपूर्ति की गुहार लगाई, जिसे अयोध्या प्रशासन ने मना कर दिया. जिले से 38 खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों से लदी गाड़ी को अयोध्या भेजा गया, जहां जिला प्रशासन द्वारा आपूर्ति नहीं दी जा रही है. सीएमओ गोण्डा ने यहां से भेजी गई गाड़ी को अधिकृत पत्र भी जारी किया है, बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही है.

अयोध्या नहीं कर रहा आपूर्ति
बताया जा रहा है कि दोनों जिला प्रशासन के बीच समन्वय न होने के कारण आपूर्ति नहीं दी जा रही है. यह हाल तब है. जब देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गोण्डा से गाड़ी भेजने वाले बग्गा एंड कम्पनी के मालिक गुरनेश सिंह ने बताया कि गाड़ी दोपहर से अयोध्या के मुमताजनगर में एक ऑक्सीजन प्लांट के सामने खड़ी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

इसे भी पढ़ें : बोकारो से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, 50 टन ऑक्सीजन पहुंचेगी लखनऊ

उन्होंने बताया कि नेशनल ऑक्सीजन सेंटर से कोई आपूर्ति नहीं दी जा रही है. अयोध्या के एडीएम ने मना कर दिया और कहा कि डीएम गोण्डा की अनुमति लाओ, तब ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरा जाएगा. वहीं गोण्डा डीएम कार्यालय ने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं. जिसके चलते गोण्डा में ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. वहीं सीएमओ का कहना है कि नियमानुसार संबंधित प्रशासन और प्लांट को वर्तमान स्थिति में तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराना चाहिए. यह हजारों मरीजों के जीवन से जुड़ा मामला है. दोनों जिलों की रार में यहां अभी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में हाहाकार का आलम है.

गोण्डा: जिला प्रशासन ने अयोध्या से ऑक्सीजन आपूर्ति की गुहार लगाई, जिसे अयोध्या प्रशासन ने मना कर दिया. जिले से 38 खाली ऑक्सीजन सिलेंडरों से लदी गाड़ी को अयोध्या भेजा गया, जहां जिला प्रशासन द्वारा आपूर्ति नहीं दी जा रही है. सीएमओ गोण्डा ने यहां से भेजी गई गाड़ी को अधिकृत पत्र भी जारी किया है, बावजूद इसके सुनवाई नहीं हो रही है.

अयोध्या नहीं कर रहा आपूर्ति
बताया जा रहा है कि दोनों जिला प्रशासन के बीच समन्वय न होने के कारण आपूर्ति नहीं दी जा रही है. यह हाल तब है. जब देश भर में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. गोण्डा से गाड़ी भेजने वाले बग्गा एंड कम्पनी के मालिक गुरनेश सिंह ने बताया कि गाड़ी दोपहर से अयोध्या के मुमताजनगर में एक ऑक्सीजन प्लांट के सामने खड़ी है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही.

इसे भी पढ़ें : बोकारो से यूपी के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस रवाना, 50 टन ऑक्सीजन पहुंचेगी लखनऊ

उन्होंने बताया कि नेशनल ऑक्सीजन सेंटर से कोई आपूर्ति नहीं दी जा रही है. अयोध्या के एडीएम ने मना कर दिया और कहा कि डीएम गोण्डा की अनुमति लाओ, तब ऑक्सीजन सिलेंडरों को भरा जाएगा. वहीं गोण्डा डीएम कार्यालय ने इस बात से पल्ला झाड़ते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं. जिसके चलते गोण्डा में ऑक्सीजन की उपलब्धता नहीं हो पा रही है. वहीं सीएमओ का कहना है कि नियमानुसार संबंधित प्रशासन और प्लांट को वर्तमान स्थिति में तत्काल ऑक्सीजन उपलब्ध कराना चाहिए. यह हजारों मरीजों के जीवन से जुड़ा मामला है. दोनों जिलों की रार में यहां अभी भी सरकारी और निजी अस्पतालों में हाहाकार का आलम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.