गोंडा: जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने पंचायत चुनाव की मतगणना कार्य में बाधा डालने वाले 211 व्यक्तियों को चिन्हांकित कराकर उन्हें मतदान केंद्र के आसपास भी फटकने से निषिद्ध कर दिया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे लोगों को मतगणना के दिन घर पर ही रहने के आदेश दिए हैं.
जाने कितने लोगों पर हुई कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने तहसील तरबगंज के 28 लोगों, सदर के 76, मनकापुर के 80 तथा करनैलगंज के 27 लोगों को 05 लाख रुपए के व्यक्तिगत मुचलके से निरूद्ध करते हुए मतगणना स्थल एवं उसके आस-पास उपस्थित न रहने का आदेश दिया है.
पूर्व मंत्री सहित 211 लोगो पर प्रशासन ने की कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि तहसील सदर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व मंत्री विनोद सिंह के पुत्र सूरज सिंह, पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे, तहसील तरबगंज में सपा नेता विजय कुमार सिंह उर्फ टिंटू, पूर्व मंत्री राम बहादुर सिंह, खनन माफिया हाफिज अली नवाबगंज, भाजपा नेता व पूर्व ब्लॉक प्रमुख भवानीभीख शुक्ला, भाजपा विधायक पुत्र वैभव सिंह उर्फ मोनू सिंह, सपा नेता मसूद खां. सहित 211 लोगों को धारा 144 के तहत निषिद्ध करते हुए मतगणना केंद्र के आसपास जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसे भी पढ़ें-बेटी पैदा होने पर बांटी थी मिठाई, 15 लोग बीमार
मतगणना ने बवाल पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा है कि मतगणना कार्य में अथवा मतगणना कार्य पूर्ण होने काद भी यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाएगा तो संबंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.