गोण्डा: जिले के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय अब स्मार्ट होंगे. केन्द्र सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण विकास विभाग से मल्टी सेक्टरोल डेवलपमेंट प्रोग्राम(MSDP) से बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों को संवारने की पहल शुरू की है. अब इन विद्यालयों को 10 करोड़ से अधिक की लागत से स्मार्ट किया जाएगा.
120 विद्यालयों को केन्द्र सरकार का सौगात-
- जिले के चार ब्लाॅकों में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों के परिषदीय विद्यालय अब स्मार्ट होंगे.
- चार ब्लॉक क्रमशः मुजेहना, इटियाथोक, बभनजोत और हलधरमऊ को चयनित किया गया है.
- अब इन विद्यालयों को 10 करोड़ से अधिक की लागत से स्मार्ट किया जाएगा.
- यह विद्यालय इंफ्रास्ट्रक्चर, वॉयस रिकॉर्डर, एलसीडी, प्रोजेक्टर और सीसीटीवी कैमरों से भी लैस रहेंगे.
- बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों को संवारने की पहल शुरू की है.
- इन विद्यालयों को कान्वेंट सरीखे के हर उपकरणों व सुविधाओं से लैस किया जाएगा.
मुख्य विकास अधिकारी व अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ हमारी वार्ता हुई है. हमारी ओर से सारी कार्ययोजना बना कर मुख्य विकास अधिकारी को भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसमें कोई तय सीमा का बजट नहीं है फिर भी एक स्कूलों पर 20 लाख रुपये तक खर्च किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि इन विद्यलयों को प्रोजेक्टर, शौचालय, टाइल्स हर तरीके से विद्यालय को खूबसूरत व स्मार्ट बनाया जाएगा
-मनीराम सिंह, बीएसए गोण्डा