ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में महिला की मौत के बाद लोगों ने एसपी कार्यालय को घेरा, SO समेत तीन पुलिसकर्मी निलंबित - गाजीपुर की खबरें

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी की पत्नी की मौत हो गई थी. परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. मामले में एसओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.

etv bharat
गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:21 PM IST

पुलिस यदि किसी को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर नहीं कर सकती है.

गाजीपुरः गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला का शव कार्यालय के सामने रखकर मृतका के परिजन और सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. प्रदर्शन कर रहे मृतका नंदनी के परिजन और सपा नेता ने खानपुर थाना पुलिस समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर धारा 302 का मामला दर्ज करने और मृतका के परिजनों को कुछ मुआवजा देने की मांग की.

पुलिस ने पटक-पटककर ले ली बेटी की जान
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मृतका के पिता गोरखनाथ यादव ने बताया कि पुलिस ने उनकी बेटी को पटक-पटककर मार डाला. पुलिस ने उसे पटक दिया, जिससे उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा और तुरंत उसकी मौत हो गयी. वो अपने पति को छुड़ा रही थी और पुलिस ने उसे पटक दिया.

विकास से रुपये लेती थी पुलिस
जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने बताया कि विकास यादव पर पुलिस ने कई फर्जी मुकदमा दर्ज कर रखा था और बार-बार मोटी रकम लेकर उसे छोड़ देती थी. उसने पैसा देने से मना कर दिया और पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर वो अपने परिवार को लेकर अपने ननिहाल चला गया. पुलिस ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि विकास यादव को भी गोली लगी है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रात को घर में घुसी पुलिस टीम
वहीं, विकास यादव के भाई सोनू यादव ने बताया कि रात के 2.30 बजे खानपुर एसओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर घर में घुस गये. इसके बाद भाई को ले जाने लगे. जब उसकी भाभी ने इसका विरोध किया तो आकाश सिंह ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. सुबह सभी को पता चला कि विकास को भी गोली लगी है.

सिर में चोट आने से हुई मौत
जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना बहुत निंदनीय है. पुलिस यदि किसी को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर नहीं कर सकती है, लेकिन जब यहां की पुलिस विकास यादव को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर करती है. जब पत्नी उसे बचाने गयी तो पुलिस ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट आ गयी और उसकी मौत हो गयी.

जरूरत पड़ी तो विधानसभा में उठा जाएगा मामला
विधायक वीरेंद्र यादव ने दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनको सस्पेंड करने की मांग की है. साथ ही मृतका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की. विधायक ने बताया कि जरुरत पड़ी तो मामले को विधानसभा में भी उठाया जायेगा.

तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
वहीं, एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. एसओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विकास यादव हिस्ट्रीशीटर है और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान ये घटना हुई है. जिलाधिकारी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

विकास के पैर में लगी गोली
इस घटना से गाजीपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है, क्योंकि पुलिस ने विकास यादव को उसके ननिहाल से उठाया था और उसका एनकाउंटर भी किया था. एनकाउंटर के दौरान विकास को पैर में गोली लगी है, जिसकी पुष्टि सपा विधायक वीरेन्द्र यादव और विकास यादव के भाई ने की है. हालांकि एसपी ने इस पर कुछ भी नहीं बोला और एनकाउंटर की बात पर गोलमोल जवाब दिया और बताया कि विकास को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, बदमाश के तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार

पुलिस यदि किसी को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर नहीं कर सकती है.

गाजीपुरः गाजीपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला का शव कार्यालय के सामने रखकर मृतका के परिजन और सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन शुरू कर दिया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. प्रदर्शन कर रहे मृतका नंदनी के परिजन और सपा नेता ने खानपुर थाना पुलिस समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर धारा 302 का मामला दर्ज करने और मृतका के परिजनों को कुछ मुआवजा देने की मांग की.

पुलिस ने पटक-पटककर ले ली बेटी की जान
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे मृतका के पिता गोरखनाथ यादव ने बताया कि पुलिस ने उनकी बेटी को पटक-पटककर मार डाला. पुलिस ने उसे पटक दिया, जिससे उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा और तुरंत उसकी मौत हो गयी. वो अपने पति को छुड़ा रही थी और पुलिस ने उसे पटक दिया.

विकास से रुपये लेती थी पुलिस
जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव ने बताया कि विकास यादव पर पुलिस ने कई फर्जी मुकदमा दर्ज कर रखा था और बार-बार मोटी रकम लेकर उसे छोड़ देती थी. उसने पैसा देने से मना कर दिया और पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर वो अपने परिवार को लेकर अपने ननिहाल चला गया. पुलिस ने उसका पीछा वहां भी नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि विकास यादव को भी गोली लगी है, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रात को घर में घुसी पुलिस टीम
वहीं, विकास यादव के भाई सोनू यादव ने बताया कि रात के 2.30 बजे खानपुर एसओ अपनी टीम के साथ पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर घर में घुस गये. इसके बाद भाई को ले जाने लगे. जब उसकी भाभी ने इसका विरोध किया तो आकाश सिंह ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी. सुबह सभी को पता चला कि विकास को भी गोली लगी है.

सिर में चोट आने से हुई मौत
जंगीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक वीरेंद्र यादव ने बताया कि घटना बहुत निंदनीय है. पुलिस यदि किसी को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर नहीं कर सकती है, लेकिन जब यहां की पुलिस विकास यादव को पकड़ती है तो उसका हाफ एनकाउंटर करती है. जब पत्नी उसे बचाने गयी तो पुलिस ने उसे धक्का दे दिया, जिससे उसके सिर में चोट आ गयी और उसकी मौत हो गयी.

जरूरत पड़ी तो विधानसभा में उठा जाएगा मामला
विधायक वीरेंद्र यादव ने दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उनको सस्पेंड करने की मांग की है. साथ ही मृतका के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा देने की भी मांग की. विधायक ने बताया कि जरुरत पड़ी तो मामले को विधानसभा में भी उठाया जायेगा.

तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
वहीं, एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आयी है. एसओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि विकास यादव हिस्ट्रीशीटर है और गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दबिश दी थी. इस दौरान ये घटना हुई है. जिलाधिकारी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

विकास के पैर में लगी गोली
इस घटना से गाजीपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गयी है, क्योंकि पुलिस ने विकास यादव को उसके ननिहाल से उठाया था और उसका एनकाउंटर भी किया था. एनकाउंटर के दौरान विकास को पैर में गोली लगी है, जिसकी पुष्टि सपा विधायक वीरेन्द्र यादव और विकास यादव के भाई ने की है. हालांकि एसपी ने इस पर कुछ भी नहीं बोला और एनकाउंटर की बात पर गोलमोल जवाब दिया और बताया कि विकास को जेल भेज दिया गया है.

पढ़ेंः मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, बदमाश के तीन अन्य साथी भी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.