गाजीपुरः जनपद के जमानियां तहसील क्षेत्र की एक महिला ने पति और देवर से हुए विवाद के बाद अपने तीन मासूमों बच्चों हिमांशु (11) प्रियांशु (8) और सुप्रिया (7) को चाय में जहर दे दिया. बच्चों की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान प्रियांशु की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बता दें कि सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय में सोमवार को मायके आई एक महिला ने चाय में अपने ही तीन मासूम बच्चों को जहर दे दिया. जहां एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि दो बच्चों का वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस घटना की सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी मां सुनिता यादव पत्नी बालेश्वर यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर रही है. इस हृदयविदारक घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है.
महिला अपनी ससुराल रेवतीपुर थाना क्षेत्र के साईतबांध से रक्षाबंधन में घर आई थी. आरोपी महिला सुनिता देवी की मां ने बताया कि यहां उसे किसी बात का कोई भी दुख नहीं था. उन्होंने कहा कि पति और देवर से हुए विवाद में इन मासूमों की क्या गलती थी. उन्होंने बताया कि अपने ससुरालवालों से सोमवार को मोबाइल पर हुई नोकझोंक के बाद उसने अपने तीनों बच्चों को चाय में जहर दे दिया. बताया गया कि उसका एक चार वर्षीय पुत्र खेलने गया था इस वजह से बच गया.
यह भी पढ़ें-बिजनौर में हर घर तिरंगा बांटने पर सिर कलम करने की धमकी
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि घटना में एक मासूम की मौत हो गई है. दो मासूमों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. मामले में आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप