गाजीपुर: जिले में झोलाछाप डॉक्टरों पर नकेल कसने के लिए एसीएमओ डॉ. प्रगति कुमार ने शादियाबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापेमारी की. इसकी खबर सुनते ही संचालक मौके से फरार हो गया. क्लिनिक से फर्जी दवाएं और ऑपरेशन से जुड़े सामान बरामद किए गए हैं. संचालक के खिलाफ में मामला दर्ज करा दिया गया है.
मिल रही थीं शिकायतें
- इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों की दुकान खूब फल-फूल रही है.
- इनकी वजह से न जाने कितने बेगुनाहों की जान जा चुकी हैं.
- फर्जी क्लिनिक चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी.
- शादियाबाद थाना क्षेत्र के हरिदासपुर में सद्गुरु सेवा आश्रम नामक अवैध क्लिनिक संचालित हो रहा था.
- क्लिनिक में एसीएमओ डॉ. प्रगति कुमार के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने छापेमारी की.
- छापेमारी से पहले ही संचालक फरार हो गया.
- हंसराजपुर क्षेत्र में बिना पंजीकरण संचालित बीआर अस्पताल एवं एंड रिसर्च सेंटर में भी जांच की गई.
- पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है.
- छापेमारी की जानकारी होते ही अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों में खलबली मची हुई है.
यह भी पढ़ें: हमीरपुर: गोशालाएं बन रहीं 'मृत' शाला, जिला प्रशासन बना है अंजा
छापेमारी में ऑपरेशन से जुड़े सामान और दवाइयां बरामद का गई हैं. अवैध क्लिनिक संचालक अनिल शर्मा के खिलाफ शादियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
डॉ. प्रगति कुमार, एसीएमओ