ETV Bharat / state

गाजीपुर के बसुका गांव में लगी भीषण आग, 15 झोपड़ियां जलकर राख

गाजीपुर में आग की चपेट में आने से एक शादी के घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड पहुंचने तक गांव की 15 झोपड़ियां पूरी तरह से जल गई.

गाजीपुर में
गाजीपुर में
author img

By

Published : May 29, 2023, 10:39 PM IST

Updated : May 29, 2023, 10:59 PM IST

गाजीपुर में एक झोपड़ी में लगी आग.

गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को चिंगारी से कई झोपड़ी में आग लग गई. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इस आग की चपेट में आने से 15 रिहायशी झोपड़ियां धूं-धूं कर जल गई. आग की सूचना पर राजस्वकर्मियों के साथ नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रिपोर्ट बनाकर पीड़ितों को शासन से हर मदद देने का आश्वासन दिया है.

सेवराई तहसील क्षेत्र बसुका गांव निवासी विजय शंकर राम के घर में चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चिंगारी से झोपड़ी आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से 15 झोपड़ियों में आग लग गई. झोपड़ी में रखा खाने पीने की सामग्री के साथ कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

इस आग की चपेट में विजय शंकर राम की तीन झोपड़ियों में शादी के लिए रखे गेहूं, चावल, चारपाई, कपड़ा और 11 हजार रुपये जल गए. वहीं, शिवकुमार की 5 झोपड़ियां में रखे गेहूं, चावल और घर की गृहस्थी समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जबकि सूरज राम की 3 झोपड़ी, राधेश्याम की 3 झोपड़ी , जीउतराम की 2 झोपड़ी, संजीव राम की एक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार कौशल कुमार चौरसिया ने बताया कि राजस्व कर्मियों को पीड़ितों के हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी.

यह भी पढे़ं-सम्राट मिहिर भोज पर हक जताने को लेकर सहारनपुर में आमने-सामने आए गुर्जर-राजपूत, इंटरनेट सेवा बंद

गाजीपुर में एक झोपड़ी में लगी आग.

गाजीपुर: सेवराई तहसील क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को चिंगारी से कई झोपड़ी में आग लग गई. ग्रामीणों ने तुरंत मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इस आग की चपेट में आने से 15 रिहायशी झोपड़ियां धूं-धूं कर जल गई. आग की सूचना पर राजस्वकर्मियों के साथ नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने रिपोर्ट बनाकर पीड़ितों को शासन से हर मदद देने का आश्वासन दिया है.

सेवराई तहसील क्षेत्र बसुका गांव निवासी विजय शंकर राम के घर में चूल्हे पर खाना बनाते समय आग की चिंगारी से झोपड़ी आग लग गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया. देखते ही देखते आग की चपेट में आने से 15 झोपड़ियों में आग लग गई. झोपड़ी में रखा खाने पीने की सामग्री के साथ कपड़ा आदि जलकर राख हो गया. ग्रमीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग की जानकारी होने पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

इस आग की चपेट में विजय शंकर राम की तीन झोपड़ियों में शादी के लिए रखे गेहूं, चावल, चारपाई, कपड़ा और 11 हजार रुपये जल गए. वहीं, शिवकुमार की 5 झोपड़ियां में रखे गेहूं, चावल और घर की गृहस्थी समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. जबकि सूरज राम की 3 झोपड़ी, राधेश्याम की 3 झोपड़ी , जीउतराम की 2 झोपड़ी, संजीव राम की एक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. मौके पर राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार कौशल कुमार चौरसिया ने बताया कि राजस्व कर्मियों को पीड़ितों के हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट बनाने का निर्देश दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद शासन द्वारा मुआवजा राशि दी जाएगी.

यह भी पढे़ं-सम्राट मिहिर भोज पर हक जताने को लेकर सहारनपुर में आमने-सामने आए गुर्जर-राजपूत, इंटरनेट सेवा बंद

Last Updated : May 29, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.