गाजीपुरः नंदगंज थाना क्षेत्र के देवकली-तरांव ग्राम के बीच रविवार को गांगी नदी पुल के पास युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त संतोष दुबे (30) के रूप में पुलिस ने की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मामले में हत्या की आशंका जताई जा रही है.
मृतक संतोष करण्डा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा के तुला पट्टी गांव का रहने वाला है, जिसके सिर और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान हैं. स्थानीयों की मानें तो सुबह जब लोग पुल से गुजर रहे थे तभी नदी में एक शव उतराता हुआ दिखा. ग्रामीणों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी. मृतक की पहचान उसके ही देवकली निवासी एक रिश्तेदार ने की.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक के पिता का नाम लल्लन दुबे है, जो कि अपने मां- बाप का अकेला बेटा था. वह एक सप्ताह से देवकली मे ही अपने रिश्तेदार के यहां ही रह रहा था. बीती शाम बिन बताए वह अपने घर के लिए निकल गया. इसके बाद उसका फोन भी स्विच ऑफ मिला. इसके बाद सुबह गांंगी नदी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव बरामद हुआ.