गाजीपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजीपुर में 24 घंटे में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. मुंबई समेत अन्य राज्यों से आए मजदूर इन संक्रमितों में शामिल हैं. गाजीपुर में अब तक कोरोना के कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 6 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. नये मामले मिलने के बाद जिले में कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं. सभी को इलाज के लिए वाराणसी मंडलीय अस्पताल भेजा जा रहा है.
डीएम ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि गैर राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों में से गाजीपुर में अब तक कोरोना के 8 मामले सामने आए हैं. जमाती और उनसे जुड़े 6 मामले आए थे, जो अब स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं नए 8 मामले सामने आने के बाद सभी को वाराणसी मंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया है.
डीएम ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि मुंबई, दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कोविड-19 का कहर लगातार जारी है. ऐसे में वहां से लौट रहे मजदूरों और कामगारों में कोरोना संक्रमण की संभावना होने से इनकार नहीं किया जा सकता. डीएम ने गाजीपुर के सभी नागरिकों से हरहाल में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की है ताकि कोरोना से जंग में भारत जीत सके.